22 August 2022 12:46 PM
जोग संजोग टाइम्स,
छात्र संघ चुनाव की असल बिसात सोमवार को जम जाएगी। छात्र संगठनों ने अपने प्रतिनिधि घोषित कर दिए हैं तो टिकट नहीं मिलने से नाराज कई छात्र नेता बागी बनकर ही मैदान में उतर रहे हैं। वैसे तो चुनाव छात्र संगठनों के हैं लेकिन कई बड़े नेता भी मैदान में उतर गए हैं। नामांकन का समय खत्म होने के बाद ही तय होगा कि अब किस कॉलेज में किस-किस उम्मीदवार के बीच सीधा या त्रिकोणिय मुकाबला होने जा रहा है।
बीकानेर में सबसे बड़ा मुकाबला डूंगर कॉलेज में होगा, जहां सबसे ज्यादा मतदाता है। यहां 9 हजार 134 स्टूडेंट वोटर के रूप में हैं। इसके बाद महारानी सुदर्शन गर्ल्स कॉलेज में 3 हजार 357 स्टूडेंट हैं। बीकानेर के इन दो बड़े कॉलेज के बाद सबसे ज्यादा स्टूडेंट नोखा के राजकीय मांगी लाल बागड़ी पीजी कॉलेज में 2 हजार 299 स्टूडेंट्स है। बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में महज 903 स्टूडेंट्स है, जबकि एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में 832 स्टूडेंट्स है। वेटरनरी युनिवर्सिटी में 1815, गर्वमेंट लॉ कॉलेज में 483, वेटरनरी कॉलेज में 546, बज्जू के गर्वमेंट कॉलेज में 721, डूंगरगढ़ के गर्वमेंट कॉलेज में 484, छत्तरगढ़ के गर्वमेंट कॉलेज में 347, लूणकरनसर के गर्वमेंट कॉलेज में 703 और खाजूवाला के गर्वमेंट कॉलेज में 478 स्टूडेंट्स वोट दे सकेंगे।
एनएसयूआई ने घोषित किए केंडिडेट्स
इस बीच एनएसयूआई ने अपने केंडिडेट्स घोषित कर दिए हैं। एमएस कॉलेज से अध्यक्ष पर निरमा मेघवाल, उपाध्यक्ष पर रवीना जाट, महासचिव पर लक्ष्मी पारीक व संयुक्त सचिव पर रीतू गहलोत, श्रीडूंगरगढ़ कॉलेज से अध्यक्ष पर सोहिनी जाखड़ व महासचिव पर आशीष शर्मा, रणजीतपुरा कॉलेज से अध्यक्ष पर रेवंतराम, उपाध्यक्ष पर ऊषा, महासचिव पर वीरेन्द्र और संयुक्त सचिव पर हंसराज, राजकीय कॉलेज देशनोक से अध्यक्ष पर हंसराज, उपाध्यक्ष पर प्रमिला, महासिचव पर अनिल व संयुक्त सचिव पर वसुंधरा गोदारा, छत्तरगढ़ कॉलेज में अध्यक्ष पर उर्मिला, उपाध्यक्ष पर मुकुल कुमार, महासचिव पर दौलत राम, संयुक्त सचिव पर पवन शर्मा,एमडी कॉलेज महाजन से अध्यक्ष पर राकेश पूनिया, उपाध्यक्ष पर कमलेश पुरी, महासचिव पर धर्मपाल, संयुक्त सचिव पर प्रदीप काे एनएसयूआई का उम्मीदवार बनाया गया है।
डूंगर कॉलेज में खास टक्कर
रविवार रात एबीवीपी और एनएसयूआई ने डूंगर कॉलेज के लिए अपने केंडिडेट्स तय कर दिए हैं। एबीवीपी के महामंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया कि एनएसयूआई ने हरिराम गोदारा को अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार बनाया है, जबकि एबीवीपी ने विकास मेघवाल को केंडिडेट बनाया है।
एमएस में एबीवीपी नाम आज तय होगा
महारानी सुदर्शन कॉलेज में एसएफआई की ओर से पैनल तय हो गया है। इसमें अध्यक्ष पद पर निशा जनागल को प्रत्याशी बनाया गया है। यहां एपीबीवीपी ने देर रात तक नाम तय नहीं किया जबकि एनएसयूआई ने निरमा मेघवाल को अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया है।
कल तक नाम वापसी
उम्मीदवार सोमवार को तीन बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे, जबकि कल तक नाम वापस ले सकते हैं। डूंगर कॉलेज के निर्वाचन अधिकारी इंद्रसिंह ने बताया कि सुबह दसे बजे से दोपहर तीन बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव, संयुक्त सचिव व कक्षा प्रतिनिधि के लिए नामांकन दाखिल होंगे। इसके बाद शाम पांच बजे तक आपत्तियां ली जाएगी। मंगलवार दोपहर दो बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
जोग संजोग टाइम्स,
छात्र संघ चुनाव की असल बिसात सोमवार को जम जाएगी। छात्र संगठनों ने अपने प्रतिनिधि घोषित कर दिए हैं तो टिकट नहीं मिलने से नाराज कई छात्र नेता बागी बनकर ही मैदान में उतर रहे हैं। वैसे तो चुनाव छात्र संगठनों के हैं लेकिन कई बड़े नेता भी मैदान में उतर गए हैं। नामांकन का समय खत्म होने के बाद ही तय होगा कि अब किस कॉलेज में किस-किस उम्मीदवार के बीच सीधा या त्रिकोणिय मुकाबला होने जा रहा है।
बीकानेर में सबसे बड़ा मुकाबला डूंगर कॉलेज में होगा, जहां सबसे ज्यादा मतदाता है। यहां 9 हजार 134 स्टूडेंट वोटर के रूप में हैं। इसके बाद महारानी सुदर्शन गर्ल्स कॉलेज में 3 हजार 357 स्टूडेंट हैं। बीकानेर के इन दो बड़े कॉलेज के बाद सबसे ज्यादा स्टूडेंट नोखा के राजकीय मांगी लाल बागड़ी पीजी कॉलेज में 2 हजार 299 स्टूडेंट्स है। बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह युनिवर्सिटी में महज 903 स्टूडेंट्स है, जबकि एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में 832 स्टूडेंट्स है। वेटरनरी युनिवर्सिटी में 1815, गर्वमेंट लॉ कॉलेज में 483, वेटरनरी कॉलेज में 546, बज्जू के गर्वमेंट कॉलेज में 721, डूंगरगढ़ के गर्वमेंट कॉलेज में 484, छत्तरगढ़ के गर्वमेंट कॉलेज में 347, लूणकरनसर के गर्वमेंट कॉलेज में 703 और खाजूवाला के गर्वमेंट कॉलेज में 478 स्टूडेंट्स वोट दे सकेंगे।
एनएसयूआई ने घोषित किए केंडिडेट्स
इस बीच एनएसयूआई ने अपने केंडिडेट्स घोषित कर दिए हैं। एमएस कॉलेज से अध्यक्ष पर निरमा मेघवाल, उपाध्यक्ष पर रवीना जाट, महासचिव पर लक्ष्मी पारीक व संयुक्त सचिव पर रीतू गहलोत, श्रीडूंगरगढ़ कॉलेज से अध्यक्ष पर सोहिनी जाखड़ व महासचिव पर आशीष शर्मा, रणजीतपुरा कॉलेज से अध्यक्ष पर रेवंतराम, उपाध्यक्ष पर ऊषा, महासचिव पर वीरेन्द्र और संयुक्त सचिव पर हंसराज, राजकीय कॉलेज देशनोक से अध्यक्ष पर हंसराज, उपाध्यक्ष पर प्रमिला, महासिचव पर अनिल व संयुक्त सचिव पर वसुंधरा गोदारा, छत्तरगढ़ कॉलेज में अध्यक्ष पर उर्मिला, उपाध्यक्ष पर मुकुल कुमार, महासचिव पर दौलत राम, संयुक्त सचिव पर पवन शर्मा,एमडी कॉलेज महाजन से अध्यक्ष पर राकेश पूनिया, उपाध्यक्ष पर कमलेश पुरी, महासचिव पर धर्मपाल, संयुक्त सचिव पर प्रदीप काे एनएसयूआई का उम्मीदवार बनाया गया है।
डूंगर कॉलेज में खास टक्कर
रविवार रात एबीवीपी और एनएसयूआई ने डूंगर कॉलेज के लिए अपने केंडिडेट्स तय कर दिए हैं। एबीवीपी के महामंत्री मोहित जाजड़ा ने बताया कि एनएसयूआई ने हरिराम गोदारा को अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार बनाया है, जबकि एबीवीपी ने विकास मेघवाल को केंडिडेट बनाया है।
एमएस में एबीवीपी नाम आज तय होगा
महारानी सुदर्शन कॉलेज में एसएफआई की ओर से पैनल तय हो गया है। इसमें अध्यक्ष पद पर निशा जनागल को प्रत्याशी बनाया गया है। यहां एपीबीवीपी ने देर रात तक नाम तय नहीं किया जबकि एनएसयूआई ने निरमा मेघवाल को अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया है।
कल तक नाम वापसी
उम्मीदवार सोमवार को तीन बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे, जबकि कल तक नाम वापस ले सकते हैं। डूंगर कॉलेज के निर्वाचन अधिकारी इंद्रसिंह ने बताया कि सुबह दसे बजे से दोपहर तीन बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव, संयुक्त सचिव व कक्षा प्रतिनिधि के लिए नामांकन दाखिल होंगे। इसके बाद शाम पांच बजे तक आपत्तियां ली जाएगी। मंगलवार दोपहर दो बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
RELATED ARTICLES
10 September 2021 10:22 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com