31 March 2022 04:14 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
श्रीकोलायत के 02 राजकीय महाविद्यालयों को भवन निर्माण हेतु मिले 09 करोड़ रुपये*राजकीय महाविद्यालय देशनोक एवं हदां में प्रत्येक में 04 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से होगा निर्माण कार्य31 मार्च। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि, मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में की गई बजट घोषणा की अनुपालना में राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा (ग्रुप-3) विभाग द्वारा श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के 02 राजकीय महाविद्यालयों के लिये 09 करोड़ रुपये की राशि भवन निर्माण हेतु जारी कर दी गई है।ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इनमें राजकीय महाविद्यालय देशनोक एवं हदां प्रत्येक के लिये 04 करोड़ 50 लाख रुपये भवन निर्माण हेतु स्वीकृत हुये है। इस राशि से इन दोनांे महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के आवश्यकता के अनुरूप भव्य भवन का निर्माण कार्य करवाया जायेगा। जिससें अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष आदि उपलब्ध हो सकेंगे।भाटी ने बताया कि गत तीन वर्ष में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सौगातें मिली है। उन्होंने बताया कि 05 राजकीय महाविद्यालय खुले है, जिनमें श्रीकोलायत, बज्जू, हदां, देशनोक तथा एक कन्या महाविद्यालय श्रीकोलायत में स्वीकृत हुआ है। साथ ही श्रीकोलायत महाविद्यालय को स्नातकोत्तर तक क्रमोन्नत तथा अन्य में अतिरिक्त विषय/संकाय स्वीकृत हुए है। इससे क्षेत्र के ग्रामीण विद्यार्थियों को महाविद्यालयी शिक्षा के लिये शहर जाने की आवश्यकता नहीं रह गई हैं। इन महाविद्यालयों को पर्याप्त भवन, संसाधन, शिक्षक आदि भी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवायें जा रहें है।महाविद्यालय के लिये राशि आवंटन करने पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। दूसरी ओर इन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, व्याख्याताओं, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने भी राशि आवंटन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार जताया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
श्रीकोलायत के 02 राजकीय महाविद्यालयों को भवन निर्माण हेतु मिले 09 करोड़ रुपये
राजकीय महाविद्यालय देशनोक एवं हदां में प्रत्येक में 04 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से होगा निर्माण कार्य31 मार्च। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि, मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में की गई बजट घोषणा की अनुपालना में राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा (ग्रुप-3) विभाग द्वारा श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र के 02 राजकीय महाविद्यालयों के लिये 09 करोड़ रुपये की राशि भवन निर्माण हेतु जारी कर दी गई है।ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इनमें राजकीय महाविद्यालय देशनोक एवं हदां प्रत्येक के लिये 04 करोड़ 50 लाख रुपये भवन निर्माण हेतु स्वीकृत हुये है। इस राशि से इन दोनांे महाविद्यालयों में विद्यार्थियों के आवश्यकता के अनुरूप भव्य भवन का निर्माण कार्य करवाया जायेगा। जिससें अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष आदि उपलब्ध हो सकेंगे।भाटी ने बताया कि गत तीन वर्ष में श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व सौगातें मिली है। उन्होंने बताया कि 05 राजकीय महाविद्यालय खुले है, जिनमें श्रीकोलायत, बज्जू, हदां, देशनोक तथा एक कन्या महाविद्यालय श्रीकोलायत में स्वीकृत हुआ है। साथ ही श्रीकोलायत महाविद्यालय को स्नातकोत्तर तक क्रमोन्नत तथा अन्य में अतिरिक्त विषय/संकाय स्वीकृत हुए है। इससे क्षेत्र के ग्रामीण विद्यार्थियों को महाविद्यालयी शिक्षा के लिये शहर जाने की आवश्यकता नहीं रह गई हैं। इन महाविद्यालयों को पर्याप्त भवन, संसाधन, शिक्षक आदि भी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवायें जा रहें है।महाविद्यालय के लिये राशि आवंटन करने पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। दूसरी ओर इन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य, व्याख्याताओं, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने भी राशि आवंटन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी का आभार जताया है।
RELATED ARTICLES
        				30 October 2025 02:43 PM
        				23 February 2023 02:51 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com