13 January 2022 03:02 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर। जिले की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कितनी कमजोर है, इसकी एक बानगी बुधवार को सूरतगढ़ सबजेल में नजर आई जब अफसर जेल का इंस्पेक्शन करने पहुंचे। अफसरों ने जेल के अलग-अलग बैरक देखे। बैरकों में एक के बाद एक तीन मोबाइल बरामद हुए। यहीं नहीं एक चार्जर और सिम भी मिले। यानी जेल से कैदी बड़ी आसानी से घर-परिवार में बात कर पा रहे थे और जेल प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं लगी।
हालांकि अब तक यह तो पता नहीं लगा है कि इसे कौनसा कैदी जेल में लेकर आया लेकिन जो कोई भी लाया उसने बड़ी आसानी से इसका उपयोग किया और बाद में पकड़े जाने के डर से जेल में ही छोटा सा गड्ढा खोदकर उन्हें इसमें दबा दिया। जेल के इंस्पेक्शन के दौरान ये तीनों मोबाइल मिट्टी में दबे मिले। इनमें एक मोबाइल कैदियों के लंगर यानी भोजन के स्थान के पीछे की तरफ, दूसरा मोबाइल वार्ड दो के सामने पेड़ के नीचे दबा मिला वहीं तीसरा मोबाइल बैरक नंबर तीन के गेट के पास मिट्टी में दबाया हुआ था। इसके साथ ही एक चार्जर और सिम भी बरामद हुए हैं।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर। जिले की जेलों में सुरक्षा व्यवस्था कितनी कमजोर है, इसकी एक बानगी बुधवार को सूरतगढ़ सबजेल में नजर आई जब अफसर जेल का इंस्पेक्शन करने पहुंचे। अफसरों ने जेल के अलग-अलग बैरक देखे। बैरकों में एक के बाद एक तीन मोबाइल बरामद हुए। यहीं नहीं एक चार्जर और सिम भी मिले। यानी जेल से कैदी बड़ी आसानी से घर-परिवार में बात कर पा रहे थे और जेल प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं लगी।
हालांकि अब तक यह तो पता नहीं लगा है कि इसे कौनसा कैदी जेल में लेकर आया लेकिन जो कोई भी लाया उसने बड़ी आसानी से इसका उपयोग किया और बाद में पकड़े जाने के डर से जेल में ही छोटा सा गड्ढा खोदकर उन्हें इसमें दबा दिया। जेल के इंस्पेक्शन के दौरान ये तीनों मोबाइल मिट्टी में दबे मिले। इनमें एक मोबाइल कैदियों के लंगर यानी भोजन के स्थान के पीछे की तरफ, दूसरा मोबाइल वार्ड दो के सामने पेड़ के नीचे दबा मिला वहीं तीसरा मोबाइल बैरक नंबर तीन के गेट के पास मिट्टी में दबाया हुआ था। इसके साथ ही एक चार्जर और सिम भी बरामद हुए हैं।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com