02 April 2022 12:34 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर,हिन्दू धर्मयात्रा को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षाबंदोबस्त किए हैं। धर्मयात्रा शांतिपूर्वक कराने के लिए एक हजार से अधिकपुलिस जवानों, अधिकारियों को तैनात किया गया है। धर्मयात्रा को लेकरपुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने शुक्रवार को सदर थाना पुलिस सभागार मेंसर्वधर्म समाज के प्रतिनिधियों की बैठक ली।पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि सात एएसपी, 8 सीओ, 45 सीआई,चार आरएसी की टुकड़ी, एक एसटीएफ कंपनी सहित एक हजार पुलिसजवान तैनात रहेंगे।तीन ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। 60 पुलिस जवानतैनात रहेंगे। धर्मयात्रा के शुरू होने से लेकर संपूर्ण होने तक की हर एकगतिविधि की वीडियोग्राफी के लिए 40 सदस्यों की टीम लगाई गई है।फ्लैग मार्च निकाला, आमजन से शांति की अपीलपुलिस प्रशासन की ओर से धर्मयात्रा को लेकर शुक्रवार की शाम को हरेकथाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिसअधिकारियों ने शहर का अमन चैन बनाए रखने की अपील की। पुलिसअधीक्षक ने अफवाह नहीं फैलाने की हिदायत दी है। अफवाह फैलाने वहुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडियापर अफवाह फैलाने व बेवजह पोस्ट करने वालों पर निगरानी के लिएसाइबर सेल निगरानी करेंगी।कुंज गेट से फर्नीचर गली तथा फोर्ट डिस्पेंसरी तक नो-व्हीकल जोन रहेगा।गंगासिंह जी की स्टेच्यु, कुंज गेट, फोर्ट डिस्पेंसरी तथा फर्नीचर गली केपास यातायात डायवर्ट रहेगा।-रैली के दौरान जरुरत के मुताबिक सार्दुलसिंह सर्किल, प्रेम जी प्वाइंट, फड़प्वाइंट, कोटगेट दरवाजा, दाऊजी मंदिर, मोहता चौक, नत्थुसर गेट, गोकुलसर्किल के पास यातायात डायवर्ट रहेगा।एमएम ग्राउंड से पहले वाल्मीकि चौक, विश्वकर्मा गेट व नयाशहर थाना केपास, पानी की टंकी के पास यातायात डायवर्ट रहेगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर,हिन्दू धर्मयात्रा को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षाबंदोबस्त किए हैं। धर्मयात्रा शांतिपूर्वक कराने के लिए एक हजार से अधिकपुलिस जवानों, अधिकारियों को तैनात किया गया है। धर्मयात्रा को लेकरपुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने शुक्रवार को सदर थाना पुलिस सभागार मेंसर्वधर्म समाज के प्रतिनिधियों की बैठक ली।पुलिस अधीक्षक यादव ने बताया कि सात एएसपी, 8 सीओ, 45 सीआई,चार आरएसी की टुकड़ी, एक एसटीएफ कंपनी सहित एक हजार पुलिसजवान तैनात रहेंगे।तीन ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। 60 पुलिस जवानतैनात रहेंगे। धर्मयात्रा के शुरू होने से लेकर संपूर्ण होने तक की हर एकगतिविधि की वीडियोग्राफी के लिए 40 सदस्यों की टीम लगाई गई है।फ्लैग मार्च निकाला, आमजन से शांति की अपीलपुलिस प्रशासन की ओर से धर्मयात्रा को लेकर शुक्रवार की शाम को हरेकथाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिसअधिकारियों ने शहर का अमन चैन बनाए रखने की अपील की। पुलिसअधीक्षक ने अफवाह नहीं फैलाने की हिदायत दी है। अफवाह फैलाने वहुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडियापर अफवाह फैलाने व बेवजह पोस्ट करने वालों पर निगरानी के लिएसाइबर सेल निगरानी करेंगी।कुंज गेट से फर्नीचर गली तथा फोर्ट डिस्पेंसरी तक नो-व्हीकल जोन रहेगा।गंगासिंह जी की स्टेच्यु, कुंज गेट, फोर्ट डिस्पेंसरी तथा फर्नीचर गली केपास यातायात डायवर्ट रहेगा।-रैली के दौरान जरुरत के मुताबिक सार्दुलसिंह सर्किल, प्रेम जी प्वाइंट, फड़प्वाइंट, कोटगेट दरवाजा, दाऊजी मंदिर, मोहता चौक, नत्थुसर गेट, गोकुलसर्किल के पास यातायात डायवर्ट रहेगा।एमएम ग्राउंड से पहले वाल्मीकि चौक, विश्वकर्मा गेट व नयाशहर थाना केपास, पानी की टंकी के पास यातायात डायवर्ट रहेगा।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
