13 June 2021 03:06 PM
देशनोक निवासी परिवादी ने उपस्थित थाना देशनोक होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनाक 01.04 2021 को रात्रि में मेरी नाबालिग पुत्री को आरोपी मोहनराम बहला फुसलाकर ले गया है जिस पर अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भगवैया बालिका को तलाश कर दस्तयाब किया गया। प्रकरण में मुख्य आरोपी मोहनराम को पूर्व में गिरफतार कर बाद अनुसधान पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा में मिजवाया जा चुका है। प्रकरण में मुल्जिम मोहनराम की नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगाने में मददगार आरोपी ताराराम 2 माह से फरार चल रहा था। वाछित आरोपी ताराराम उर्फ तारूराम पुत्र बखताराम जाति मेघवाल उम्र 60 साल निवासी चक 1 बी.डी., पंचायत शिवनगर तहसील पूगल पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर को दिनांक 11.06 2021 को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान अपहरण में सहयोग करने व आपराधिक षड॒यंत्र रचने के अपराध में गिरफतार किया गया है । आरोपी से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
देशनोक निवासी परिवादी ने उपस्थित थाना देशनोक होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनाक 01.04 2021 को रात्रि में मेरी नाबालिग पुत्री को आरोपी मोहनराम बहला फुसलाकर ले गया है जिस पर अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर भगवैया बालिका को तलाश कर दस्तयाब किया गया। प्रकरण में मुख्य आरोपी मोहनराम को पूर्व में गिरफतार कर बाद अनुसधान पेश न्यायालय कर न्यायिक अभिरक्षा में मिजवाया जा चुका है। प्रकरण में मुल्जिम मोहनराम की नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगाने में मददगार आरोपी ताराराम 2 माह से फरार चल रहा था। वाछित आरोपी ताराराम उर्फ तारूराम पुत्र बखताराम जाति मेघवाल उम्र 60 साल निवासी चक 1 बी.डी., पंचायत शिवनगर तहसील पूगल पुलिस थाना पूगल जिला बीकानेर को दिनांक 11.06 2021 को दस्तयाब कर बाद अनुसंधान अपहरण में सहयोग करने व आपराधिक षड॒यंत्र रचने के अपराध में गिरफतार किया गया है । आरोपी से प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
24 September 2023 10:34 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com