27 February 2022 12:02 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार देश के इंदौर में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है जहां पर चोरों ने पहले तो चोरी वाले घर में जमकर खाना खाया बाद में बाथरूम की नल तोड़ दी घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है जहां एक चोरी का मामला महालक्ष्मी नगर से सामने आया है जहां पर बैंक में काम करने वाले व्यक्ति सचिन देगडे के घर से चोर करीब 3 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है सचिन देगडे के परिवार के लोग कुछ दिनों से दिल्ली गए हुए थे मिली जानकारी के मुताबिक सचिन सुबह बैंक अपनी ड्यूटी पर गए थे शाम को जब ड्यूटी से लौटे तो ने चोरी की घटना का पता लगा वह घर पहुंचे तो उन्हें घर में कुछ संदिग्ध आहट सुनाई दी उन्हें समझते देर नहीं लगी कि चोर बदमाश घर में घुसे हुए हैं उसने पड़ोसियों को जमा किया और बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन बदमाश छत के रास्ते से भागने लगे इस दरमियान एक बदमाश तो भाग निकला बल्कि दूसरा भागने में सफल हो सका जब उसने छत से भागने के लिए छलांग लगाई तो उसका पैर टूट गया जिसे मोहल्ले वासियों ने पुलिस के हवाले कर दिया फिलहाल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस डीसीपी संपत उपाध्याय के अनुसार चोर दोपहर में चोरी की नियत से घर में दाखिल हुए जो घर के लगे सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहे हैं चोर लगभग 3 घंटे तक सुने घर में रहे इस दौरान उन्होंने पूरे घर को खंगाल डाला वहीं चोरों ने अजीब घटना को अंजाम दिया जिसमें पहले तो किचन में रखा खाना खाया बाथरूम के नल की टोटीया तोड़ दी इतना ही नहीं पूरे घर को थुक थुक कर गंदा भी कर दिया। फिलहाल पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया है दूसरा भी फरार चल रहा है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार देश के इंदौर में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है जहां पर चोरों ने पहले तो चोरी वाले घर में जमकर खाना खाया बाद में बाथरूम की नल तोड़ दी घटना इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र की है जहां एक चोरी का मामला महालक्ष्मी नगर से सामने आया है जहां पर बैंक में काम करने वाले व्यक्ति सचिन देगडे के घर से चोर करीब 3 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है सचिन देगडे के परिवार के लोग कुछ दिनों से दिल्ली गए हुए थे मिली जानकारी के मुताबिक सचिन सुबह बैंक अपनी ड्यूटी पर गए थे शाम को जब ड्यूटी से लौटे तो ने चोरी की घटना का पता लगा वह घर पहुंचे तो उन्हें घर में कुछ संदिग्ध आहट सुनाई दी उन्हें समझते देर नहीं लगी कि चोर बदमाश घर में घुसे हुए हैं उसने पड़ोसियों को जमा किया और बदमाशों की घेराबंदी की लेकिन बदमाश छत के रास्ते से भागने लगे इस दरमियान एक बदमाश तो भाग निकला बल्कि दूसरा भागने में सफल हो सका जब उसने छत से भागने के लिए छलांग लगाई तो उसका पैर टूट गया जिसे मोहल्ले वासियों ने पुलिस के हवाले कर दिया फिलहाल बदमाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस डीसीपी संपत उपाध्याय के अनुसार चोर दोपहर में चोरी की नियत से घर में दाखिल हुए जो घर के लगे सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहे हैं चोर लगभग 3 घंटे तक सुने घर में रहे इस दौरान उन्होंने पूरे घर को खंगाल डाला वहीं चोरों ने अजीब घटना को अंजाम दिया जिसमें पहले तो किचन में रखा खाना खाया बाथरूम के नल की टोटीया तोड़ दी इतना ही नहीं पूरे घर को थुक थुक कर गंदा भी कर दिया। फिलहाल पुलिस ने एक चोर को पकड़ लिया है दूसरा भी फरार चल रहा है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com