10 April 2022 02:17 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आप और हम सेवा संस्थान द्वारा दिया दिया गया सीएम को ज्ञापन जिसमें मजदूर डायरी में खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित लोगों को जोड़ने के संदर्भ में कहा गया है आप और हम सेवा संस्थान के संचालक मोहनलाल गहलोत जिन्होंने काफी संदर्भ में यह कहा है कि बीकानेर के मजदूर वह असहायक जनता खाद्य सुरक्षा मजदूरी डायरी से वंचित है जिस के नियम सरल किए जाए ताकि उनको आसानी से जोड़ा जाए
(1)खाद्य सुरक्षा जुड़ने से मजदूरी डायरी की अनिवार्यता समाप्त की जाए या मजदूर डायरी की प्रक्रिया सरल कि जाए
(2)कि मजदूरी डायरी सरकारी ठेकेदारों से प्रमाण पत्र के आधार पर मजदूर डायरी बनाने की प्रक्रिया की अनिवार्यता समाप्त की जाए क्योंकि सभी मजदूर सरकारी विभागों के ठेकेदारों के यहां कार्यरत नहीं होते हैं कुछ थड़ी वह गाड़े वाले घरों में मजदूरी करते हैं कमठाना करने वाले मजदूर इनको सरकारी ठेकेदार का प्रमाण पत्र क्यों देगा जिसका फलस्वरूप व मजदूरी का प्रमाण पत्र पेश नहीं कर पाते और मजदूर डायरी के परिणाम स्वरुप सभी सार्थवाह के पास मजदूर डायरी है और वास्तविक मजदूरों के पास मजदूर डायरी नहीं है
मजदूरों को ईमानदार समझते हुए शपथ पत्र के आधार पर मजदूर डायरी जारी की जाए
(3) यह कि गलत मजदूर डायरी बनाने खाद्य सुरक्षा से जुड़ने वालों की आधार कार्ड की जांच करवाकर गलत दस्तावेज पेश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें और उनकी संपत्ति जप्त करें तथा तत्काल मजदूर डायरी खारिज की जावे
( 4)आवेदन कर चुके मजदूरों के तत्काल मजदूर डायरी खाद्य सुरक्षा से जोडा जावे
संबंधित विभाग को सूचित किया जाए कि प्रत्येक मजदूर को तत्काल राहत प्रदान करें उन्होंने यह भी कहा है कि यह मुद्दा कोई भी नहीं उठाता है और ना ही मजदूर डायरी में खाद्य सुरक्षा के योजनाओं पर ध्यान दिया जाता है यह मुद्दा बहुत गंभीर विचार दिन है ना बीजेपी ना कांग्रेस ना आम आदमी इन मुद्दों पर ध्यान देते हैं ना ही कोई विचारों कार्य किया जाता है आप और हम सेवा संस्था द्वारा यह मुद्दा बहुत गंभीर रूप से उठाया गया है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
आप और हम सेवा संस्थान द्वारा दिया दिया गया सीएम को ज्ञापन जिसमें मजदूर डायरी में खाद्य सुरक्षा योजना से वंचित लोगों को जोड़ने के संदर्भ में कहा गया है आप और हम सेवा संस्थान के संचालक मोहनलाल गहलोत जिन्होंने काफी संदर्भ में यह कहा है कि बीकानेर के मजदूर वह असहायक जनता खाद्य सुरक्षा मजदूरी डायरी से वंचित है जिस के नियम सरल किए जाए ताकि उनको आसानी से जोड़ा जाए
(1)खाद्य सुरक्षा जुड़ने से मजदूरी डायरी की अनिवार्यता समाप्त की जाए या मजदूर डायरी की प्रक्रिया सरल कि जाए
(2)कि मजदूरी डायरी सरकारी ठेकेदारों से प्रमाण पत्र के आधार पर मजदूर डायरी बनाने की प्रक्रिया की अनिवार्यता समाप्त की जाए क्योंकि सभी मजदूर सरकारी विभागों के ठेकेदारों के यहां कार्यरत नहीं होते हैं कुछ थड़ी वह गाड़े वाले घरों में मजदूरी करते हैं कमठाना करने वाले मजदूर इनको सरकारी ठेकेदार का प्रमाण पत्र क्यों देगा जिसका फलस्वरूप व मजदूरी का प्रमाण पत्र पेश नहीं कर पाते और मजदूर डायरी के परिणाम स्वरुप सभी सार्थवाह के पास मजदूर डायरी है और वास्तविक मजदूरों के पास मजदूर डायरी नहीं है
मजदूरों को ईमानदार समझते हुए शपथ पत्र के आधार पर मजदूर डायरी जारी की जाए
(3) यह कि गलत मजदूर डायरी बनाने खाद्य सुरक्षा से जुड़ने वालों की आधार कार्ड की जांच करवाकर गलत दस्तावेज पेश करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें और उनकी संपत्ति जप्त करें तथा तत्काल मजदूर डायरी खारिज की जावे
( 4)आवेदन कर चुके मजदूरों के तत्काल मजदूर डायरी खाद्य सुरक्षा से जोडा जावे
संबंधित विभाग को सूचित किया जाए कि प्रत्येक मजदूर को तत्काल राहत प्रदान करें उन्होंने यह भी कहा है कि यह मुद्दा कोई भी नहीं उठाता है और ना ही मजदूर डायरी में खाद्य सुरक्षा के योजनाओं पर ध्यान दिया जाता है यह मुद्दा बहुत गंभीर विचार दिन है ना बीजेपी ना कांग्रेस ना आम आदमी इन मुद्दों पर ध्यान देते हैं ना ही कोई विचारों कार्य किया जाता है आप और हम सेवा संस्था द्वारा यह मुद्दा बहुत गंभीर रूप से उठाया गया है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com