05 November 2022 12:56 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर रेंज के चाराें जिलाें के थानाें में गुमशुदा हुए 64 बच्चाें काे तलाशने के लिए राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन खुशी का पांचवां सीजन शुरू कर दिया है। इसमें बीकानेर जिले के 14 बच्चे शामिल हैं। 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में 20 साल से लापता हुए 16 वर्ष तक की उम्र के बच्चाें की तलाश की जाएगी।अभियान का उद्देश्य लापता बच्चाें काे परिजनाें तक पहुंचाने का है। *अभियान में बच्चाें काे ढूंढने वाले पुलिसकर्मी काे पुरस्कृत भी किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही हाेगी। गाैरतलब है कि पांच साल से यह अभियान खुशी के नाम से चल रहा है।आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि रेंज के चाराें जिलाें में बेहतर तरीके से चलाने के लिए सभी एसपी काे ऑर्डर जारी कर दिए है। लापता बच्चों को ढूंढ़ने के लिए तकनीकी सहायक टीम की मदद ली जाएगी।एडिशनल एसपी सिटी अमित कुमार ने बताया कि टीम ये माॅनीटरिंग करेगी कि गुमशुदा बच्चाें काे ढूंढने के लिए अभी तक क्या प्रयास हुए है। आगे क्या कुछ किया जाना है। गुमशुदा बच्चाें के मिलने पर प्रकरणाें की जांच मानव तस्करी के दृष्टिकाेण से भी की जाएगी।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीकानेर रेंज के चाराें जिलाें के थानाें में गुमशुदा हुए 64 बच्चाें काे तलाशने के लिए राजस्थान पुलिस ने ऑपरेशन खुशी का पांचवां सीजन शुरू कर दिया है। इसमें बीकानेर जिले के 14 बच्चे शामिल हैं। 31 दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान में 20 साल से लापता हुए 16 वर्ष तक की उम्र के बच्चाें की तलाश की जाएगी।अभियान का उद्देश्य लापता बच्चाें काे परिजनाें तक पहुंचाने का है।
अभियान में बच्चाें काे ढूंढने वाले पुलिसकर्मी काे पुरस्कृत भी किया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही हाेगी। गाैरतलब है कि पांच साल से यह अभियान खुशी के नाम से चल रहा है।आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि रेंज के चाराें जिलाें में बेहतर तरीके से चलाने के लिए सभी एसपी काे ऑर्डर जारी कर दिए है। लापता बच्चों को ढूंढ़ने के लिए तकनीकी सहायक टीम की मदद ली जाएगी।एडिशनल एसपी सिटी अमित कुमार ने बताया कि टीम ये माॅनीटरिंग करेगी कि गुमशुदा बच्चाें काे ढूंढने के लिए अभी तक क्या प्रयास हुए है। आगे क्या कुछ किया जाना है। गुमशुदा बच्चाें के मिलने पर प्रकरणाें की जांच मानव तस्करी के दृष्टिकाेण से भी की जाएगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com