05 September 2023 05:32 PM
जोग संजोग टाइम्स,
निकटवर्ती गांव सुरधना में श्री देदाजी जुझार का भादवा मेला व कुम्हार समाज सम्मेलन-2023 आगामी 10 व 11 सितम्बर 2023 (शुभ सम्वत 2080, भादवा बदी 11, वार रविवार व भादवा बदी 12, वार सोमवार) को आयोजित किया जाएगा।
श्री देदाजी जुझार सेवा समिति सुरधना बीकानेर (राज.) के अध्यक्ष मानाराम मंगलाव ने बताया कि सुरधना निज धाम श्री देदाजी महाराज की तपोभूमि व जुझार जी भूमि स्थल पर हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री देदाजी जुझारजी के भादवा मेले का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभ आयोजन किया जा रहा है। मेले में राजस्थान सहित निकटवर्ती प्रांन्तों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं । प्रवक्ता दिनेश संवाल ने बताया कि इस अवसर पर दिनांक 10 सितम्बर 2023 को सायं 7 बजे से रात्रि जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक नरेश प्रजापत एवं गजेन्द्र अजमेरा की
टीम द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।
वहीं श्री देदाजी महाराज के प्रांगण में दिनांक 11 सितम्बर 2023 को सुबह 9 बजे समाज रत्न श्री डूंगररामजी गेदर ( अध्यक्ष शिल्प एवं माटी कला बोर्ड, राज. सरकार ) व श्री चम्पालालजी गेदर (प्रदेशाध्यक्ष BJP OBC मोर्चा ) के नेतृत्व में कुम्हार समाज की मीटिंग आयोजित की जाएगी।
मेले में दानदाताओं द्वारा दी आने वाली सेवाओं में महाप्रसादी श्री चम्पालालजी गेदर (प्रदेशाध्यक्ष BJP OBC मोर्चा ) द्वारा,लंगर सेवा रामकुमार मंगलाव (सरपंच), बहादुरराम मंगलाव- केरा खेड़ा, अबोहर, पंजाब, रिंकू मंगलाव आलमगढ़ द्वारा,
चाय कॉफी व यज्ञ व्यवस्था हलवाई सेवा समिति बीकानेर द्वारा, शीतल जल व्यवस्था कैलाश गेदर, रोटरी कलब मरूधरा, बीकानेर द्वारा, विडियोग्राफी व फोटो ग्राफी कुमावत स्टूडियो, नोखा (प्रकाश मंगलाब - भादला ) द्वारा आयोजित व संचालित की जायेगी । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सेवादारों को टीमें बनाकर विभिन्न दायित्व सौंप दिए गए हैं ।दर्जनों सेवादार सोमवार शाम तक गांव-गांव में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक जनसंख्या में आने के लिए समाज बंधुओं को आमंत्रित कर रहे हैं। आवागमन हेतु बस सुविधा उपलब्ध रहेगी।
जोग संजोग टाइम्स,
निकटवर्ती गांव सुरधना में श्री देदाजी जुझार का भादवा मेला व कुम्हार समाज सम्मेलन-2023 आगामी 10 व 11 सितम्बर 2023 (शुभ सम्वत 2080, भादवा बदी 11, वार रविवार व भादवा बदी 12, वार सोमवार) को आयोजित किया जाएगा।
श्री देदाजी जुझार सेवा समिति सुरधना बीकानेर (राज.) के अध्यक्ष मानाराम मंगलाव ने बताया कि सुरधना निज धाम श्री देदाजी महाराज की तपोभूमि व जुझार जी भूमि स्थल पर हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री देदाजी जुझारजी के भादवा मेले का दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभ आयोजन किया जा रहा है। मेले में राजस्थान सहित निकटवर्ती प्रांन्तों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करते हैं । प्रवक्ता दिनेश संवाल ने बताया कि इस अवसर पर दिनांक 10 सितम्बर 2023 को सायं 7 बजे से रात्रि जागरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक गायक नरेश प्रजापत एवं गजेन्द्र अजमेरा की
टीम द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी।
वहीं श्री देदाजी महाराज के प्रांगण में दिनांक 11 सितम्बर 2023 को सुबह 9 बजे समाज रत्न श्री डूंगररामजी गेदर ( अध्यक्ष शिल्प एवं माटी कला बोर्ड, राज. सरकार ) व श्री चम्पालालजी गेदर (प्रदेशाध्यक्ष BJP OBC मोर्चा ) के नेतृत्व में कुम्हार समाज की मीटिंग आयोजित की जाएगी।
मेले में दानदाताओं द्वारा दी आने वाली सेवाओं में महाप्रसादी श्री चम्पालालजी गेदर (प्रदेशाध्यक्ष BJP OBC मोर्चा ) द्वारा,लंगर सेवा रामकुमार मंगलाव (सरपंच), बहादुरराम मंगलाव- केरा खेड़ा, अबोहर, पंजाब, रिंकू मंगलाव आलमगढ़ द्वारा,
चाय कॉफी व यज्ञ व्यवस्था हलवाई सेवा समिति बीकानेर द्वारा, शीतल जल व्यवस्था कैलाश गेदर, रोटरी कलब मरूधरा, बीकानेर द्वारा, विडियोग्राफी व फोटो ग्राफी कुमावत स्टूडियो, नोखा (प्रकाश मंगलाब - भादला ) द्वारा आयोजित व संचालित की जायेगी । कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सेवादारों को टीमें बनाकर विभिन्न दायित्व सौंप दिए गए हैं ।दर्जनों सेवादार सोमवार शाम तक गांव-गांव में जनसंपर्क कर अधिक से अधिक जनसंख्या में आने के लिए समाज बंधुओं को आमंत्रित कर रहे हैं। आवागमन हेतु बस सुविधा उपलब्ध रहेगी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com