26 May 2021 04:06 PM
*जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान की वेबिनार प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम जी चौधरी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई*
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारिणी की वेबिनार मंगलवार 25मई को प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम जी चौधरी के सानिध्य में संम्पन्न हुई जिसमें संगठन की मजबूती व आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें। वेबिनार में महिला विंग, युवा विंग, पंचायत प्रकोष्ठ, सन्त परिषद व आईटी विभाग को तहसील स्तर तक मजबूती प्रदान करने व जिला टीम के साथ वेबिनार मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। फाउंडेशन की वेबिनार मीटिंग में प्रदेश संयोजक सुमन शर्मा जी, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष फाउंडेशन के स संयोजक सरदार जसवीर सिंह जी व महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सरोज जी तथा प्रदेश संरक्षक पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का भी मार्गदर्शन पदाधिकारियों को मिला सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती को लेकर निम्न सुझाव सांझा किये।
1आईटी विभाग जिला स्तर तक गठित करके सोशल मीडिया पर भरपूर प्रचार प्रसार किया जावे।
2हस्ताक्षर अभियान व जनप्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम मेल द्वारा ज्ञापन देकर सख्त जनसंख्या नियंत्रण बिल की मांग की जावे।
3प्रदेश के सभी जिलों में युवाओं को जनसंख्या असन्तुलन के खतरे के प्रति जागरूक करके अभियान में सहयोग लिया जावे।
4हस्ताक्षर अभियान व जनप्रतिनिधियों के द्वारा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सख्त जनसंख्या नियंत्रण बिल की मांग की जावे।
5कोरोना वे वैश्विक संकट में स्वयं का बचाव करते हुये जनसहयोग का दायित्व अक्षय से निभाये।
6अभियान में सर्व समाज केसंगठनों, सामाजिक संस्थाओं, NGO, धार्मिक संस्थाओं व मठ-मंदिरों का सहयोग लेते हुये अभियान को गति देंवे।
7जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का विस्तार ग्राम व वार्ड स्तर तक किया जावे।
8जनसंख्या असन्तुलन के खतरों के दूरगामी परिणामो को देखते हुये कर्मचारी संगठनों, उधोग जगत, छात्र संगठनों व कर दाताओं का अभियान में सहयोग लिया जावे।🙏🚩🙏
रामदेव उपाध्याय प्रदेश मीडिया प्रभारी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान की वेबिनार प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम जी चौधरी की अध्यक्षता में संम्पन्न हुई
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन प्रदेश कार्यकारिणी की वेबिनार मंगलवार 25मई को प्रदेश अध्यक्ष नारायण राम जी चौधरी के सानिध्य में संम्पन्न हुई जिसमें संगठन की मजबूती व आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की। सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें। वेबिनार में महिला विंग, युवा विंग, पंचायत प्रकोष्ठ, सन्त परिषद व आईटी विभाग को तहसील स्तर तक मजबूती प्रदान करने व जिला टीम के साथ वेबिनार मीटिंग करने का निर्णय लिया गया। फाउंडेशन की वेबिनार मीटिंग में प्रदेश संयोजक सुमन शर्मा जी, पूर्व अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष फाउंडेशन के स संयोजक सरदार जसवीर सिंह जी व महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष सरोज जी तथा प्रदेश संरक्षक पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा का भी मार्गदर्शन पदाधिकारियों को मिला सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती को लेकर निम्न सुझाव सांझा किये।
1आईटी विभाग जिला स्तर तक गठित करके सोशल मीडिया पर भरपूर प्रचार प्रसार किया जावे।
2हस्ताक्षर अभियान व जनप्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम मेल द्वारा ज्ञापन देकर सख्त जनसंख्या नियंत्रण बिल की मांग की जावे।
3प्रदेश के सभी जिलों में युवाओं को जनसंख्या असन्तुलन के खतरे के प्रति जागरूक करके अभियान में सहयोग लिया जावे।
4हस्ताक्षर अभियान व जनप्रतिनिधियों के द्वारा राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन देकर सख्त जनसंख्या नियंत्रण बिल की मांग की जावे।
5कोरोना वे वैश्विक संकट में स्वयं का बचाव करते हुये जनसहयोग का दायित्व अक्षय से निभाये।
6अभियान में सर्व समाज केसंगठनों, सामाजिक संस्थाओं, NGO, धार्मिक संस्थाओं व मठ-मंदिरों का सहयोग लेते हुये अभियान को गति देंवे।
7जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का विस्तार ग्राम व वार्ड स्तर तक किया जावे।
8जनसंख्या असन्तुलन के खतरों के दूरगामी परिणामो को देखते हुये कर्मचारी संगठनों, उधोग जगत, छात्र संगठनों व कर दाताओं का अभियान में सहयोग लिया जावे।🙏🚩🙏
रामदेव उपाध्याय प्रदेश मीडिया प्रभारी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन राजस्थान
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
15 June 2024 06:47 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com