09 December 2021 05:12 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में सादुल कॉलोनी और डूंगरगढ़ में पेसे डबल कर ठगी करने के मामले में पुलिस कुछ ही घंटो में दो मामलो के राज से पर्दा उठा दिया है| पुलिस एसपी के निर्देशों पर सदर, श्रीडूंगरगढ़ और डीएसटी के सयुंक्त रूप कारवाई करते हुए 3 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है| इन तीनो के पास से आज दिन में दो जगहों से 4 लाख की ठगी की गयी रकम के साथ अन्य भी पेसे मिले है| पुलिस ने दोनों घटनाओ के बाद तुरंत टीम का गठन किया गिया और सीसीटीवी कमरों, टोल पर आरोपियों की मौजूदगी और मोबाईल लोकेशन से लक्ष्मणगढ़ के पास दबोच लिया|
प्लोचे को जाँच के दोरान बाइक के साथ कार के भी सुराग मिले| जिस पर पुलिस ने दोनों वाहनों का पीछा किया और पकड़ लिया गया| पुलिस ने प्रेम प्रकाश प्रजापत, पूरणमल सिंधी, कुलभूषण निवसी अलवर को दस्तयाब कर पूछताछ के दोरान गिफ्तार किया गया| पुलिस ने इनके पास से एक कार और एक बाइक जब्त की है| आरोपियों ने पूछताछ के दोरान बीछवाल, नापासर व नोखा में ऐसी ठगी की वारदातों को प्रथम दर्ष्टिया कबुल किया| पुलिस द्वारा पूछताछ में कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है|
कारवाई करने वाली टीम कारवाई करने वाली टीम में आरपीएस धरम पुनिया, बीछवाल थानाअधिकारी मनोज शर्मा, सदर थानाअधिकारी सत्यनारायण गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ थानाअधिकारी वेदपाल, डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणीया,हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र, भवानी, जगदीश, पुनीत, हरफूल, सेवानंद, दीपक यादव भी शामिल रहे|
ठगी 1 सदल पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपियों ने आज सुबह सुशील कुमार मोदी को अपनी बातो में उलझाया और कहा की हम नागोर, कोलायत के निवासी है| विआइपी कूपन से इनाम राशी से पेसे डबल कर देंगे| प्रार्थी को अपनी बातो में उलझाकर आरोपियों ने दो लाख रुपए ठग लिए और फरार हो गये| जिस पर सदर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया
ठगी 2 आज ही दिन में आरोपियों ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के झवर बस स्टैंड पर सरपंच प्रर्तिनिधि भीखाराम जाट के पास तीनो आये| इस दोरान आरोपियों ने भीखाराम के साथ बातचीत की और लाटरी की बातो में उलझा लिया| जिसके बाद आरोपियों ने उसे विआईपी कूपन से लाटरी खुलने की बात कहकर दो लाख रुपए के लिए और फरार हो गये
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज दिन में सादुल कॉलोनी और डूंगरगढ़ में पेसे डबल कर ठगी करने के मामले में पुलिस कुछ ही घंटो में दो मामलो के राज से पर्दा उठा दिया है| पुलिस एसपी के निर्देशों पर सदर, श्रीडूंगरगढ़ और डीएसटी के सयुंक्त रूप कारवाई करते हुए 3 ठगों को गिरफ्तार कर लिया है| इन तीनो के पास से आज दिन में दो जगहों से 4 लाख की ठगी की गयी रकम के साथ अन्य भी पेसे मिले है| पुलिस ने दोनों घटनाओ के बाद तुरंत टीम का गठन किया गिया और सीसीटीवी कमरों, टोल पर आरोपियों की मौजूदगी और मोबाईल लोकेशन से लक्ष्मणगढ़ के पास दबोच लिया|
प्लोचे को जाँच के दोरान बाइक के साथ कार के भी सुराग मिले| जिस पर पुलिस ने दोनों वाहनों का पीछा किया और पकड़ लिया गया| पुलिस ने प्रेम प्रकाश प्रजापत, पूरणमल सिंधी, कुलभूषण निवसी अलवर को दस्तयाब कर पूछताछ के दोरान गिफ्तार किया गया| पुलिस ने इनके पास से एक कार और एक बाइक जब्त की है| आरोपियों ने पूछताछ के दोरान बीछवाल, नापासर व नोखा में ऐसी ठगी की वारदातों को प्रथम दर्ष्टिया कबुल किया| पुलिस द्वारा पूछताछ में कई वारदातों के राज से पर्दा उठ सकता है|
कारवाई करने वाली टीम कारवाई करने वाली टीम में आरपीएस धरम पुनिया, बीछवाल थानाअधिकारी मनोज शर्मा, सदर थानाअधिकारी सत्यनारायण गोदारा, श्रीडूंगरगढ़ थानाअधिकारी वेदपाल, डीएसटी प्रभारी सुभाष बिजारणीया,हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र, भवानी, जगदीश, पुनीत, हरफूल, सेवानंद, दीपक यादव भी शामिल रहे|
ठगी 1 सदल पुलिस थाना क्षेत्र में आरोपियों ने आज सुबह सुशील कुमार मोदी को अपनी बातो में उलझाया और कहा की हम नागोर, कोलायत के निवासी है| विआइपी कूपन से इनाम राशी से पेसे डबल कर देंगे| प्रार्थी को अपनी बातो में उलझाकर आरोपियों ने दो लाख रुपए ठग लिए और फरार हो गये| जिस पर सदर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया
ठगी 2 आज ही दिन में आरोपियों ने श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के झवर बस स्टैंड पर सरपंच प्रर्तिनिधि भीखाराम जाट के पास तीनो आये| इस दोरान आरोपियों ने भीखाराम के साथ बातचीत की और लाटरी की बातो में उलझा लिया| जिसके बाद आरोपियों ने उसे विआईपी कूपन से लाटरी खुलने की बात कहकर दो लाख रुपए के लिए और फरार हो गये
RELATED ARTICLES
21 September 2022 06:35 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com