19 December 2022 01:12 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
दो साल पहले हुई महिला की हत्या के मामले में बीकानेर पुलिस ने अब खुलासा किया है। महिला के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। दरअसल, मोनालिसा नाम की महिला की दो साल पहले कोरोना के दौरान जयपुर के बगरू इलाके में मौत हो गई थी। तब परिवार ने कोरोना से सामान्य मौत मानते हुए अंतिम संस्कार कर दिया था। आखिर अब मामले में जांच तेज हुई। बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया ने मामले की जांच करके इस हत्याकांड में शामिल भवानी सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया। वहीं, दोस्त जितेंद्र शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आज जितेंद्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दो साल पुराने इस मामले में पुलिस की जांच अब तक ठंडे बस्ते में पड़ी थी। आखिर महिला के पिता कुछ दिन पहले पुलिस महानिदेशक से मिले। 21 नवंबर को सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया को मामले की जांच दी गई। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।
दरअसल, मोनालिसा के पिता स्वप्न चौधरी (78) ने सदर थाने में चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बेटी का मर्डर करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया था। उनका आरोप था कि झाड़ेली निवासी भवानी सिंह शेखावत ने अपनी पत्नी मोनालिसा की मौत कोरोना से होना बताया है, लेकिन उन्हें शक है कि बेटी की हत्या की गई है।
मोनालिसा की मां रुना चौधरी और पिता स्वप्न चौधरी। दोनों ने मौत के तुरंत बाद ही हत्या की आशंका में परिवाद दिया, लेकिन पुलिस ने गौर नहीं किया।
ऐसे हुआ खुलासा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया ने बताया कि दो साल पहले कोरोना काल में मोनालिसा की जयपुर में मौत हो गई थी। उसकी मां और पति ने मौत के अलग अलग कारण और रिकार्ड दिए थे। दोनों के बयानों में मोनालिसा की मौत की तारीख और घटना के संबंध में अलग अलग बात कही गई। पति भवानी का कहना था कि उसने मृतका की मां को फोन कर मौत की जानकारी दी थी। वहीं, मां का कहना था कि उसके पास कोई फोन नहीं आया। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला भवानी ने फोन नहीं किया था। भवानी सिंह के बयान संदिग्ध लग रहे थे।
पुलिस पूछताछ में भवानी ने पहले कहा- कोरोना के कारण पत्नी की मौत हो गई। फिर कहा मोनालिसा फिसल गई थी। इससे वो बेहोश हो गई। बाद में उसकी मौत हो गई। भवानी ने बताया कि उसके सिर में चोट लगने पर अपने दोस्त और उसकी पत्नी को बुलाया था। फिर अस्पताल ले गए। पुलिस ने जब संबंधित अस्पताल का रिकॉर्ड चैक किया तो वहां ऐसा कुछ नहीं पाया गया। वो उसे अस्पताल लेकर गया ही नहीं था। यहां तक कि माता-पिता की अनुमति के बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मृतका मोनालिसा की मां रुना चौधरी को एक महीने तक गुमराह किया गया।
पुलिस गिरफ्त मेंम आरोपी पति भवानी सिंह। फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि पत्नी की हत्या आखिर कैसे की।
परिवार का कहना है कि घटना के बाद मोनालिसा की मां रुना चौधरी ने पुलिस को जयपुर के बगरू थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं की। इसके बाद मां ने पुलिस महानिदेशक को इस आशय की शिकायत की। बताया कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। इस पर पुलिस महानिदेशक ने बीकानेर एसपी को जांच के निर्देश दिए।
एएसपी को सौंपी थी जांच
मृतका मोनालिसा की मौत आरोपियों द्वारा कोरोना से होना बताने और पिता द्वारा उसकी बेटी का मर्डर किए जाने के आरोपों की जांच एएसपी अमित कुमार बुडानिया को सौंपी गई थी। एएसपी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि इस प्रकरण में परिवादी पिता स्वप्न चौधरी ने मृतका मोनालिसा के तथाकथित पति भवानी सिंह शेखावत, रविंद्र रामपुरिया, चिराग रामपुरिया, जसवंत जाट तथा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज करवाया था। शनिवार को आरोपी भवानी सिंह को पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर मोनालिसा की मौत से जुड़े तथ्यों का खुलासा करेगी।
परिवार का आरोप है कि करोड़ों की प्रोपर्टी हड़पने के लिए ही भवानी ने मोसालिसा से शादी की थी।
करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए रचाई थी शादी
बीकानेर के जयपुर रोड पर रहने वाले मृतका मोनालिसा के बुजुर्ग पिता स्वप्न चौधरी ने बताया- उसकी जयपुर रोड स्थित करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन को हड़पने के लिए ही भवानी सिंह ने उसकी बेटी से नजदीकियां बना शादी रचाई थी। जबकि वह पहले से दो बच्चों का पिता था। सारा खेल भवानी सिंह ने रविंद्र रामपुरिया के इशारे पर किया। आरोपियों ने उसकी बेटी की हत्या के लिए कई लोगों को सुपारी भी दी थी। लेकिन वे उसमें कामयाब नहीं हुए। कोरोनाकाल के दौरान उसकी बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने के बात कहते हुए आरोपी तथा कथित पति भवानी सिंह ने उसका मर्डर कर दिया।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
दो साल पहले हुई महिला की हत्या के मामले में बीकानेर पुलिस ने अब खुलासा किया है। महिला के पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। दरअसल, मोनालिसा नाम की महिला की दो साल पहले कोरोना के दौरान जयपुर के बगरू इलाके में मौत हो गई थी। तब परिवार ने कोरोना से सामान्य मौत मानते हुए अंतिम संस्कार कर दिया था। आखिर अब मामले में जांच तेज हुई। बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया ने मामले की जांच करके इस हत्याकांड में शामिल भवानी सिंह को शनिवार को गिरफ्तार किया। वहीं, दोस्त जितेंद्र शर्मा को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आज जितेंद्र को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
दो साल पुराने इस मामले में पुलिस की जांच अब तक ठंडे बस्ते में पड़ी थी। आखिर महिला के पिता कुछ दिन पहले पुलिस महानिदेशक से मिले। 21 नवंबर को सदर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। बीकानेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया को मामले की जांच दी गई। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया।
दरअसल, मोनालिसा के पिता स्वप्न चौधरी (78) ने सदर थाने में चार नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बेटी का मर्डर करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया था। उनका आरोप था कि झाड़ेली निवासी भवानी सिंह शेखावत ने अपनी पत्नी मोनालिसा की मौत कोरोना से होना बताया है, लेकिन उन्हें शक है कि बेटी की हत्या की गई है।
मोनालिसा की मां रुना चौधरी और पिता स्वप्न चौधरी। दोनों ने मौत के तुरंत बाद ही हत्या की आशंका में परिवाद दिया, लेकिन पुलिस ने गौर नहीं किया।
ऐसे हुआ खुलासा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित बुडानिया ने बताया कि दो साल पहले कोरोना काल में मोनालिसा की जयपुर में मौत हो गई थी। उसकी मां और पति ने मौत के अलग अलग कारण और रिकार्ड दिए थे। दोनों के बयानों में मोनालिसा की मौत की तारीख और घटना के संबंध में अलग अलग बात कही गई। पति भवानी का कहना था कि उसने मृतका की मां को फोन कर मौत की जानकारी दी थी। वहीं, मां का कहना था कि उसके पास कोई फोन नहीं आया। पुलिस ने कॉल रिकॉर्ड खंगाले तो पता चला भवानी ने फोन नहीं किया था। भवानी सिंह के बयान संदिग्ध लग रहे थे।
पुलिस पूछताछ में भवानी ने पहले कहा- कोरोना के कारण पत्नी की मौत हो गई। फिर कहा मोनालिसा फिसल गई थी। इससे वो बेहोश हो गई। बाद में उसकी मौत हो गई। भवानी ने बताया कि उसके सिर में चोट लगने पर अपने दोस्त और उसकी पत्नी को बुलाया था। फिर अस्पताल ले गए। पुलिस ने जब संबंधित अस्पताल का रिकॉर्ड चैक किया तो वहां ऐसा कुछ नहीं पाया गया। वो उसे अस्पताल लेकर गया ही नहीं था। यहां तक कि माता-पिता की अनुमति के बिना ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मृतका मोनालिसा की मां रुना चौधरी को एक महीने तक गुमराह किया गया।
पुलिस गिरफ्त मेंम आरोपी पति भवानी सिंह। फिलहाल आरोपी से पूछताछ चल रही है। पुलिस पता लगा रही है कि पत्नी की हत्या आखिर कैसे की।
परिवार का कहना है कि घटना के बाद मोनालिसा की मां रुना चौधरी ने पुलिस को जयपुर के बगरू थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर नहीं की। इसके बाद मां ने पुलिस महानिदेशक को इस आशय की शिकायत की। बताया कि उसकी बेटी की हत्या की गई है। इस पर पुलिस महानिदेशक ने बीकानेर एसपी को जांच के निर्देश दिए।
एएसपी को सौंपी थी जांच
मृतका मोनालिसा की मौत आरोपियों द्वारा कोरोना से होना बताने और पिता द्वारा उसकी बेटी का मर्डर किए जाने के आरोपों की जांच एएसपी अमित कुमार बुडानिया को सौंपी गई थी। एएसपी अमित कुमार बुडानिया ने बताया कि इस प्रकरण में परिवादी पिता स्वप्न चौधरी ने मृतका मोनालिसा के तथाकथित पति भवानी सिंह शेखावत, रविंद्र रामपुरिया, चिराग रामपुरिया, जसवंत जाट तथा एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मर्डर का मामला दर्ज करवाया था। शनिवार को आरोपी भवानी सिंह को पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छुपाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर मोनालिसा की मौत से जुड़े तथ्यों का खुलासा करेगी।
परिवार का आरोप है कि करोड़ों की प्रोपर्टी हड़पने के लिए ही भवानी ने मोसालिसा से शादी की थी।
करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए रचाई थी शादी
बीकानेर के जयपुर रोड पर रहने वाले मृतका मोनालिसा के बुजुर्ग पिता स्वप्न चौधरी ने बताया- उसकी जयपुर रोड स्थित करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन को हड़पने के लिए ही भवानी सिंह ने उसकी बेटी से नजदीकियां बना शादी रचाई थी। जबकि वह पहले से दो बच्चों का पिता था। सारा खेल भवानी सिंह ने रविंद्र रामपुरिया के इशारे पर किया। आरोपियों ने उसकी बेटी की हत्या के लिए कई लोगों को सुपारी भी दी थी। लेकिन वे उसमें कामयाब नहीं हुए। कोरोनाकाल के दौरान उसकी बेटी के कोरोना पॉजिटिव होने के बात कहते हुए आरोपी तथा कथित पति भवानी सिंह ने उसका मर्डर कर दिया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com