05 May 2021 02:53 PM
बीकानेर :- बीकानेर में कोरोना के लगातार नए मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है रोजाना आ रहे मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.बुधवार को आयी पहली रिपोर्ट में 811 नए पॉजिटिव सामने आए हैं . इसमें कुछ लोग बीकानेर जिले के नहीं है। पीआरओ बीकानेर की सूचना अनुसार प्रथम सूचि में जिले से 735 पॉजिटिव आए है। जबकि मंगलवार को कुल 734 पॉजिटिव आये थे। आज आयी सूचि में फिर युवा वर्ग ज्यादा संकर्मित मिला है। 45 वर्ष तक के 626 तथा उससे ऊपर के 185 लोग पॉजिटिव आये हैं. महिलायें 314, 5 अन्य व पुरुष 492 पॉजिटिव आये हैं। रिपीट पॉजिटिव भी प्रतिदिन आ रहें हैं आज भी 2 लोग रिपीट पॉजिटिव आये हैं।
कोरोना महाकहर के मध्य अच्छी खबर रही की4 मई को सर्वाधिक 869 , 3 मई को 723 , 2 मई को 791 व 1मई को 840 ठीक हुए। सोमवार को कुल 1243 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी उसमे 506 पोजिटिव आये ,723 ठीक हुए तथा 8 की मृत्यु हुयी थी। वर्ष 2021 में कल तक 99181 जांचे हुयी उनमे 14487 पोजिटिव आये 5749 डिस्चार्ज हुए , 113 की मृत्यु हुई। सोमवार तक 8694 एक्टिव केस हैं जिसमें 7775 घरों में 12 इंस्टीटूशनल व 907 पीबीएम में भर्ती है । औसतन 815 लोगों की जांच हो रही है जिसमे औसतन 80 पोजिटिव आ रहें है। पोजिटिव का प्रतिशत 14. 56 % मृत्यु का प्रतिशत .78 % तथा रिकवरी का प्रतिशत 39 . 68 % है।
कोरोना को पराजित करने का मूलमंत्र-निज पर शासन फिर अनुशासन
प्रसिद्ध संत आचार्य तुलसी ने कहा था की किसी भी समस्या के हल के लिए व्यक्ति पहले अपने पर अनुशासन करे फिर दूसरों को अनुशासित करें। आज राजस्थान सरकार ने अपने विज्ञापन में भी "निज पर शासन फिर अनुशासन " का सन्देश दिया है। इस सन्देश को राजनेताओं को विशेष रूप आत्मसात करना चाहिए। हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में नेताओं ने जिस तरह से कोरोना गाइड लाईन की पालना नहीं की वह देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
बीकानेर :- बीकानेर में कोरोना के लगातार नए मरीजों के बढ़ने का सिलसिला जारी है रोजाना आ रहे मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.बुधवार को आयी पहली रिपोर्ट में 811 नए पॉजिटिव सामने आए हैं . इसमें कुछ लोग बीकानेर जिले के नहीं है। पीआरओ बीकानेर की सूचना अनुसार प्रथम सूचि में जिले से 735 पॉजिटिव आए है। जबकि मंगलवार को कुल 734 पॉजिटिव आये थे। आज आयी सूचि में फिर युवा वर्ग ज्यादा संकर्मित मिला है। 45 वर्ष तक के 626 तथा उससे ऊपर के 185 लोग पॉजिटिव आये हैं. महिलायें 314, 5 अन्य व पुरुष 492 पॉजिटिव आये हैं। रिपीट पॉजिटिव भी प्रतिदिन आ रहें हैं आज भी 2 लोग रिपीट पॉजिटिव आये हैं।
कोरोना महाकहर के मध्य अच्छी खबर रही की4 मई को सर्वाधिक 869 , 3 मई को 723 , 2 मई को 791 व 1मई को 840 ठीक हुए। सोमवार को कुल 1243 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी उसमे 506 पोजिटिव आये ,723 ठीक हुए तथा 8 की मृत्यु हुयी थी। वर्ष 2021 में कल तक 99181 जांचे हुयी उनमे 14487 पोजिटिव आये 5749 डिस्चार्ज हुए , 113 की मृत्यु हुई। सोमवार तक 8694 एक्टिव केस हैं जिसमें 7775 घरों में 12 इंस्टीटूशनल व 907 पीबीएम में भर्ती है । औसतन 815 लोगों की जांच हो रही है जिसमे औसतन 80 पोजिटिव आ रहें है। पोजिटिव का प्रतिशत 14. 56 % मृत्यु का प्रतिशत .78 % तथा रिकवरी का प्रतिशत 39 . 68 % है।
कोरोना को पराजित करने का मूलमंत्र-निज पर शासन फिर अनुशासन
प्रसिद्ध संत आचार्य तुलसी ने कहा था की किसी भी समस्या के हल के लिए व्यक्ति पहले अपने पर अनुशासन करे फिर दूसरों को अनुशासित करें। आज राजस्थान सरकार ने अपने विज्ञापन में भी "निज पर शासन फिर अनुशासन " का सन्देश दिया है। इस सन्देश को राजनेताओं को विशेष रूप आत्मसात करना चाहिए। हाल ही में सम्पन्न हुए चुनावों में नेताओं ने जिस तरह से कोरोना गाइड लाईन की पालना नहीं की वह देश भर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
09 February 2023 06:51 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com