03 November 2022 01:46 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीएसएफ बीकानेर के फुटबॉल क्रीडा क्षेत्र में कसेक्टर बीएसएफ फुटबॉल टीम व बीकानेर फुटबॉल क्लब के मध्य फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबर रही उसके उपरांत बीएसएफ की तरफ से आरक्षक विशाल सिंह ने पेनल्टी शूटआउट करते हुए 4 ,2 से बीकानेर फुटबॉल क्लब को पराजित किया इस फुटबॉल मैच में क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ फुटबॉल टीम विजेता रही एवं क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ टीम के कोच लोकेंद्र सिंह वह बीकानेर फुटबॉल टीम के कोच उमेश सिंह को श्री मदन सिंह राजवी अर्जुन अवॉर्ड ने दोनों टीमों की हौसला अफजाई।
पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, डीआईजी , बीएसएफ बीकानेर ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान की एवं अपने उद्बोधन में बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए एवं फुटबॉल में स्वर्णिम अवसर उपलब्ध हैं ।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
बीएसएफ बीकानेर के फुटबॉल क्रीडा क्षेत्र में कसेक्टर बीएसएफ फुटबॉल टीम व बीकानेर फुटबॉल क्लब के मध्य फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया । जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीमें एक-एक गोल से बराबर रही उसके उपरांत बीएसएफ की तरफ से आरक्षक विशाल सिंह ने पेनल्टी शूटआउट करते हुए 4 ,2 से बीकानेर फुटबॉल क्लब को पराजित किया इस फुटबॉल मैच में क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ फुटबॉल टीम विजेता रही एवं क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ टीम के कोच लोकेंद्र सिंह वह बीकानेर फुटबॉल टीम के कोच उमेश सिंह को श्री मदन सिंह राजवी अर्जुन अवॉर्ड ने दोनों टीमों की हौसला अफजाई।
पुष्पेंद्र सिंह राठौड़, डीआईजी , बीएसएफ बीकानेर ने विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को ट्रॉफी प्रदान की एवं अपने उद्बोधन में बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए एवं फुटबॉल में स्वर्णिम अवसर उपलब्ध हैं ।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com