03 September 2023 02:39 PM
जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान प्रदेश जीप कार एकता युनियन के प्रदेश अध्यक्ष हीराराम विश्नोई 26-09-2023 को नाथद्वारा में होने वाले महाकुम्भ का निमन्त्रण राजस्थान के प्रत्येक स्टेण्ड पर जाकर दे रहे है।* आज अध्यक्ष महोदय ने नागौर की यूनियनों से सम्पर्क करके नागौर के सभी वाहन चालकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नाथद्वारा पहुँचने का निमन्त्रण दिया । नागौर से सुखनाथ जी हीरालाल जी जेठाराम जी, भरतसिंह बन्दूखाँ, हरेन्द्र नाथ महराम जी ओमप्रकाश जी. इदरीश छोटूराम जस्सू खाँ जगदीश चौधरी दुर्गा राम विजय सिंह और समस्त नागौर के . वाहन चालक उपस्थित रहे । इसी क्रम में युनियन के अध्यक्ष हीराराम बिश्नोई ने नोखा में भी सभी युनियनों को निमन्त्रण दिया ।* जैन चौक से श्यामसुन्दर सिंह माँगीलाल गोदारा, डालचन्द जाट जयप्रकाश विश्नोई, रामाकिशन . . विश्नोई, शंकर लाल सुनिल प्रजापत, धनश्या मजी, रामदेव चौक से ललित सारस्वत, रेल्वे स्टेशन से रूपाराम जाट, मानक जोशी, और सभी नोखा के चालक साथी उपस्थित रहे ।
जोग संजोग टाइम्स,
राजस्थान प्रदेश जीप कार एकता युनियन के प्रदेश अध्यक्ष हीराराम विश्नोई 26-09-2023 को नाथद्वारा में होने वाले महाकुम्भ का निमन्त्रण राजस्थान के प्रत्येक स्टेण्ड पर जाकर दे रहे है।
आज अध्यक्ष महोदय ने नागौर की यूनियनों से सम्पर्क करके नागौर के सभी वाहन चालकों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में नाथद्वारा पहुँचने का निमन्त्रण दिया । नागौर से सुखनाथ जी हीरालाल जी जेठाराम जी, भरतसिंह बन्दूखाँ, हरेन्द्र नाथ महराम जी ओमप्रकाश जी. इदरीश छोटूराम जस्सू खाँ जगदीश चौधरी दुर्गा राम विजय सिंह और समस्त नागौर के . वाहन चालक उपस्थित रहे । इसी क्रम में युनियन के अध्यक्ष हीराराम बिश्नोई ने नोखा में भी सभी युनियनों को निमन्त्रण दिया ।
जैन चौक से श्यामसुन्दर सिंह माँगीलाल गोदारा, डालचन्द जाट जयप्रकाश विश्नोई, रामाकिशन . . विश्नोई, शंकर लाल सुनिल प्रजापत, धनश्या मजी, रामदेव चौक से ललित सारस्वत, रेल्वे स्टेशन से रूपाराम जाट, मानक जोशी, और सभी नोखा के चालक साथी उपस्थित रहे ।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com