27 July 2021 01:26 PM
बीकानेर, संतोकिराम उर्फ काकुजी किराड़ू की बगेची व इकिसिया गणेश मंदिर व्यवस्था प्रन्यास मण्डल की बैठक बगेची परिसर में आहूत की गई । बैठक में सर्व सम्मति से समाज सेवी एवं लोक सेवा निवरत गोविंद नारायण किराड़ू को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।मंत्री विमल किराड़ू ने बताया कि प्रन्यास में आगामी 30 अगस्त 2021 तक काकुजी किराड़ू परिवार के18 वर्ष सेअधिक आयु वाले सदस्य बन सकेंगे। बैठक में राज कुमार किराड़ू, इन्द्रनारायण किराड़ू, ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द किराड़ू ,शंकर लाल किराड़ू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रन्यास को मंदिर व बगेची के साथ साथ काकुजी परिवार के युवाओं के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवानी ,खेल कूद को बढ़ाया जाना ,समाजिक कुरीतियों को त्यागने पर जोर देना चाहिए । बैठक में न्यासी मोतीलाल ,ब्रिज मोहन,श्रीलाल,कैलाश कुमार,मधुसूदन, बी दास, कैलाश,दिनेश किराड़ू,कमल किराड़ू, मनोज किराड़ू(पार्षद)व विशेष आमंत्रित सदस्य माणकलाल ,कन्हैया लाल,श्याम सुंदर, लालचंद,अशोक कुमार व अन्य उपस्थित हुए। सह सचिव श्रीलाल किराड़ू ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
बीकानेर, संतोकिराम उर्फ काकुजी किराड़ू की बगेची व इकिसिया गणेश मंदिर व्यवस्था प्रन्यास मण्डल की बैठक बगेची परिसर में आहूत की गई । बैठक में सर्व सम्मति से समाज सेवी एवं लोक सेवा निवरत गोविंद नारायण किराड़ू को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।मंत्री विमल किराड़ू ने बताया कि प्रन्यास में आगामी 30 अगस्त 2021 तक काकुजी किराड़ू परिवार के18 वर्ष सेअधिक आयु वाले सदस्य बन सकेंगे। बैठक में राज कुमार किराड़ू, इन्द्रनारायण किराड़ू, ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द किराड़ू ,शंकर लाल किराड़ू ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रन्यास को मंदिर व बगेची के साथ साथ काकुजी परिवार के युवाओं के लिये प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवानी ,खेल कूद को बढ़ाया जाना ,समाजिक कुरीतियों को त्यागने पर जोर देना चाहिए । बैठक में न्यासी मोतीलाल ,ब्रिज मोहन,श्रीलाल,कैलाश कुमार,मधुसूदन, बी दास, कैलाश,दिनेश किराड़ू,कमल किराड़ू, मनोज किराड़ू(पार्षद)व विशेष आमंत्रित सदस्य माणकलाल ,कन्हैया लाल,श्याम सुंदर, लालचंद,अशोक कुमार व अन्य उपस्थित हुए। सह सचिव श्रीलाल किराड़ू ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
20 November 2021 04:48 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com