18 November 2022 01:40 PM
राजस्थान के सिरोही जिले में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक गुजरात रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों दोस्त माउंट आबू घूमने आए थे। माउंट आबू से तीन युवक बाइक पर आबू रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान आरणा हनुमान जी मंदिर के पास सामने से आई गुजरात रोडवेज की बस से टक्कर हो गई। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। युवकों की जेब में मिले आधारकार्ड से उनकी पहचान हो पाई।मरने वालों में मथवाफली, देलदर (आबूरोड) निवासी प्रकाश भील (19) पुत्र मोहन लाल, मनीष कुमार (24) पुत्र देवाराम और केसा राम (16) पुत्र नोनाराम शामिल हैं। युवकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। वहीं हादसे के बाद सड़क पर दो किमी लंबा जाम लग गया। डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया गलती बाइक वालों के सामने आ रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
राजस्थान के सिरोही जिले में गुरुवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक गुजरात रोडवेज बस से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही बाइक सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। तीनों दोस्त माउंट आबू घूमने आए थे। माउंट आबू से तीन युवक बाइक पर आबू रोड की तरफ जा रहे थे। इस दौरान आरणा हनुमान जी मंदिर के पास सामने से आई गुजरात रोडवेज की बस से टक्कर हो गई। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। युवकों की जेब में मिले आधारकार्ड से उनकी पहचान हो पाई।मरने वालों में मथवाफली, देलदर (आबूरोड) निवासी प्रकाश भील (19) पुत्र मोहन लाल, मनीष कुमार (24) पुत्र देवाराम और केसा राम (16) पुत्र नोनाराम शामिल हैं। युवकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। वहीं हादसे के बाद सड़क पर दो किमी लंबा जाम लग गया। डीएसपी योगेश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया गलती बाइक वालों के सामने आ रही है। जांच के बाद ही स्पष्ट कुछ कहा जा सकता है। बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।
RELATED ARTICLES
17 June 2021 04:15 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com