28 February 2022 11:57 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बीकानेर के लालगढ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस के सुनील कुमार को एक अकेला गुमशुदा बच्चा मिला जिससे रेलवे चाइल्ड लाईन के इस्माईल दाऊदी को बच्चे की सूचना दी गई।
बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाईन समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में टीम मेम्बर औम प्रकाश रामावत व मुकेश राजपुरोहित द्बारा बच्चे को लालगढ़ रेलवे स्टेशन से अपने संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड लाईन कार्यालय लाया गया जहां इस्माईल दाऊदी द्वारा बच्चे से पूछताछ कर काउंसिल करने पर बच्चे ने अपना नाम अंकित सैनी उर्फ अमित सैनी उम्र-16 वर्ष, पिता का नाम रमेशचंद्र सैनी, निवासी- यश बैंक के पास रेलवे स्टेशन के सामने राजगढ़ अलवर, राजस्थान का होना बताया।
टीम मेम्बर औम प्रकाश रामावत व मुकेश राजपुरोहित द्बारा बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चे के परिवारजन आने तक, किशोर गृह में अस्थायी आश्रय के आदेश दिये गए।
खबर लिखे जाने तक बताया गया है कि बीकानेर रेलवे चाइल्ड टीम के अथक सराहनीय प्रयत्न-प्रयास से बच्चे के परिवारजन को ढूंढ कर उनसे सम्पर्क कर लिया गया है, जिनके बीकानेर आगमन पर बच्चे की सुपुर्दगी सम्बन्धी कार्यवाही करने का प्रयास किया जाएगा।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को बीकानेर के लालगढ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पुलिस के सुनील कुमार को एक अकेला गुमशुदा बच्चा मिला जिससे रेलवे चाइल्ड लाईन के इस्माईल दाऊदी को बच्चे की सूचना दी गई।
बीकानेर रेलवे चाइल्ड लाईन समन्वयक सरिता राठौड़ के दिशा निर्देशन में टीम मेम्बर औम प्रकाश रामावत व मुकेश राजपुरोहित द्बारा बच्चे को लालगढ़ रेलवे स्टेशन से अपने संरक्षण में लेकर रेलवे चाइल्ड लाईन कार्यालय लाया गया जहां इस्माईल दाऊदी द्वारा बच्चे से पूछताछ कर काउंसिल करने पर बच्चे ने अपना नाम अंकित सैनी उर्फ अमित सैनी उम्र-16 वर्ष, पिता का नाम रमेशचंद्र सैनी, निवासी- यश बैंक के पास रेलवे स्टेशन के सामने राजगढ़ अलवर, राजस्थान का होना बताया।
टीम मेम्बर औम प्रकाश रामावत व मुकेश राजपुरोहित द्बारा बच्चे को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चे के परिवारजन आने तक, किशोर गृह में अस्थायी आश्रय के आदेश दिये गए।
खबर लिखे जाने तक बताया गया है कि बीकानेर रेलवे चाइल्ड टीम के अथक सराहनीय प्रयत्न-प्रयास से बच्चे के परिवारजन को ढूंढ कर उनसे सम्पर्क कर लिया गया है, जिनके बीकानेर आगमन पर बच्चे की सुपुर्दगी सम्बन्धी कार्यवाही करने का प्रयास किया जाएगा।
RELATED ARTICLES
11 May 2022 04:32 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com