25 February 2022 05:19 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, कबड्डी खेलने वालों के लिये खुश खबर है। प्रो कबड्डी की तर्ज पर राजस्थान जूनियर कबड्डी लीग ऐसे खिलाडिय़ों को प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म दे रहा है। इसके लिये प्रदेशभर के खिलाडिय़ों का चयन किया जा रहा है। लीग के सीईओ एवं फाउण्डर रंजन मेहला ने बताया कि 27 फरवरी को बीकानेर में लीग की ट्रायल आयोजित की जाएगी। तिलक नगर स्थित एल.एन.सी स्पोर्ट्स अकादमी में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक खिलाडिय़ों की ट्रायल ली जाएगी। भारत में पुन:देशी खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित राजस्थान जूनियर कबड्डी लीग सेशन एक में सभी खिलाडिय़ों की बेस राशि 5000/- रखा गया हैं। इस लीग में 13 से 20 आयु वर्ग के पुरूष खिलाड़ी भागीदारी कर सकते है।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर, कबड्डी खेलने वालों के लिये खुश खबर है। प्रो कबड्डी की तर्ज पर राजस्थान जूनियर कबड्डी लीग ऐसे खिलाडिय़ों को प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म दे रहा है। इसके लिये प्रदेशभर के खिलाडिय़ों का चयन किया जा रहा है। लीग के सीईओ एवं फाउण्डर रंजन मेहला ने बताया कि 27 फरवरी को बीकानेर में लीग की ट्रायल आयोजित की जाएगी। तिलक नगर स्थित एल.एन.सी स्पोर्ट्स अकादमी में सुबह 9 बजे से 4 बजे तक खिलाडिय़ों की ट्रायल ली जाएगी। भारत में पुन:देशी खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित राजस्थान जूनियर कबड्डी लीग सेशन एक में सभी खिलाडिय़ों की बेस राशि 5000/- रखा गया हैं। इस लीग में 13 से 20 आयु वर्ग के पुरूष खिलाड़ी भागीदारी कर सकते है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com