23 October 2022 08:05 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने ऊर्जा मंत्री श्रीमान भंवर सिंह भाटी से देशनोक स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को अ श्रेणी चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाने की मांग की है !
पालिका अध्यक्ष ने धन्वंतरी जयंती (धनतेरस) के अवसर पर निवेदन किया है कि वर्तमान में देशनोक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन परिसर में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय की चिकित्सा सेवाएं देशनोक एवं आसपास की जनता को भारतीय परंपरागत प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ प्रदान करने हेतु अपर्याप्त है !
पत्र में लिखा है कि देशनोक विश्व प्रसिद्ध श्री करणी माता जी मंदिर की मान्यता के कारण श्रद्धा एवं पर्यटन का विशिष्ट स्थल है, यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं / पर्यटकों / दर्शनार्थियों का आगमन रहता है !
उप तहसील एंव राजकीय महाविद्यालय के खुलने से भी प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन बढ़ा है ! 
इन सभी परिस्थितियों को मद्देनजर विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं आयुर्वेद मंत्रीजी से देशनोक निवासियों एवं आस पड़ोस की जनता का निवेदन रखते हुए यथाशीघ्र आगामी समय में यहां पर संचालित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय को अ श्रेणी चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाये ,
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा ने ऊर्जा मंत्री श्रीमान भंवर सिंह भाटी से देशनोक स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय को अ श्रेणी चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाने की मांग की है !
पालिका अध्यक्ष ने धन्वंतरी जयंती (धनतेरस) के अवसर पर निवेदन किया है कि वर्तमान में देशनोक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन परिसर में संचालित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय की चिकित्सा सेवाएं देशनोक एवं आसपास की जनता को भारतीय परंपरागत प्राचीन आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ प्रदान करने हेतु अपर्याप्त है !
पत्र में लिखा है कि देशनोक विश्व प्रसिद्ध श्री करणी माता जी मंदिर की मान्यता के कारण श्रद्धा एवं पर्यटन का विशिष्ट स्थल है, यहां प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं / पर्यटकों / दर्शनार्थियों का आगमन रहता है !
उप तहसील एंव राजकीय महाविद्यालय के खुलने से भी प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आवागमन बढ़ा है ! 
इन सभी परिस्थितियों को मद्देनजर विनम्रता पूर्वक आग्रह किया है कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं आयुर्वेद मंत्रीजी से देशनोक निवासियों एवं आस पड़ोस की जनता का निवेदन रखते हुए यथाशीघ्र आगामी समय में यहां पर संचालित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय को अ श्रेणी चिकित्सालय में क्रमोन्नत करवाये ,
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
 
        				24 August 2023 09:13 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
