08 April 2022 12:03 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर। बीते दिनों कोटा में धारा 144 लगाने और बीकानेर में धर्मयात्रा के दौरान पाबंदिया लगाने के बाद अब फिर से झण्डियां लगाने पर रोक लगा दी गयी है। यह आदेश अजमेर जिला कलक्टर ने दिए है। अजमेर जिला मजिस्टे्रट अंश दीप ने इस सम्बंध में आदेश दिए है कि 7 अप्रैल से 7 मई तक अजमेर में धार्मिक प्रतीक चिन्ह युक्त झण्डियां लगाने के लिए स्वीकृति लेनी होगी। अजमेर कलक्टर ने अंदेशा जताया है कि बिना सहमति से लोग झण्डियां लगाकर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडने का प्रयास कर सकते है। इस सम्बंध में आदेशों में कहा गया है कि सार्वजनिक सम्पतियां,पोल,तिराहों और निजी सम्पति पर भी स्वीकृति के बिना अगर झण्डियां लगायी जाती है तो उस पर कार्रवाई होगी। ऐसे में अब इसका विरोध शुरू हो गया है कि बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि क्या हिंदु त्यौहारों को मनाना अपराध हो गया है क्या है। देवनानी ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार की निंदा की है। बता दे कि पिछले दिनों कोटा और बीकानेर में इसी तरह धार्मिक आयोजनों से पहले धारा 144 लगाई गयी थी
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर। बीते दिनों कोटा में धारा 144 लगाने और बीकानेर में धर्मयात्रा के दौरान पाबंदिया लगाने के बाद अब फिर से झण्डियां लगाने पर रोक लगा दी गयी है। यह आदेश अजमेर जिला कलक्टर ने दिए है। अजमेर जिला मजिस्टे्रट अंश दीप ने इस सम्बंध में आदेश दिए है कि 7 अप्रैल से 7 मई तक अजमेर में धार्मिक प्रतीक चिन्ह युक्त झण्डियां लगाने के लिए स्वीकृति लेनी होगी। अजमेर कलक्टर ने अंदेशा जताया है कि बिना सहमति से लोग झण्डियां लगाकर साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाडने का प्रयास कर सकते है। इस सम्बंध में आदेशों में कहा गया है कि सार्वजनिक सम्पतियां,पोल,तिराहों और निजी सम्पति पर भी स्वीकृति के बिना अगर झण्डियां लगायी जाती है तो उस पर कार्रवाई होगी। ऐसे में अब इसका विरोध शुरू हो गया है कि बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि क्या हिंदु त्यौहारों को मनाना अपराध हो गया है क्या है। देवनानी ने इसे तुगलकी फरमान बताते हुए जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार की निंदा की है। बता दे कि पिछले दिनों कोटा और बीकानेर में इसी तरह धार्मिक आयोजनों से पहले धारा 144 लगाई गयी थी
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com