14 November 2022 02:53 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सोशल मीडिया के माध्यम से पुत्रियों का अपहरण करने की धमकी देने के मामले में तीन माह से वांछित को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी की पुत्री से बात करने के लिए बार बार फोन व मैसेज कर तंग व परेशान कर धमकियां दे रहा था। जिसका मामला दर्ज होने के बाद तीन महिने से आरोपी फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी से नोखा पुलिस पूछताछ कर रही है।
शादी के लिए बनाता था दबाव
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 20 अगस्त 2022 को नोखा निवासी परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके मोबाइल नम्बर पर पिछले करीब एक वर्ष से कुदसू के विरेन्द्र बिश्नोई अपने व विदेशी वाटसएप नम्बरों से परिवादी व उसके पुत्र को फोन व मैसेज करता है कि आप अपनी पुत्रियों से मेरी बात कराओ वरना मैं तुम्हारी दोनों पुत्रियों की फोटो एडिट कर उनके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मिडिया में वायरल कर समाज में बदनाम कर दूंगा। वाट्सएप पर अलग-अलग विदेशी नम्बरों से धमकियां देता है कि तुम्हारी दोनों बेटियों को जबरदस्ती उठाकर ले जाउंगा। तेरी बेटी की शादी मेरे से करवा दो नहीं तो मैं उनकी शादी नहीं होने दूंगा।
पुलिस ने कई जगह दी दबिश
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई भोलाराम को सौंपकर थानास्तर पर टीम गठित कर मामले में आरोपी की तलाश हेतु निर्देशित किया गया व तलाश प्रारंभ की। आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई प्रकरण दर्ज होने का पता चलते ही पुलिस गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया, जिसने राजस्थान, महाराष्ट्र सहित विभिन्न स्थानों पर फरारी काटी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। रविवार को जांच अधिकारी एसआई भोलाराम नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुदसू निवासी विरेन्द्र बिश्नोई को ग्राम कुदसू से दस्तयाब कर बाद जांच के बाद गिरफ्तार किया गया।थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई परिवादी की पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में अच्छी तरह जानता हैं। आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई पिछले करीब तीन चार महीने से परिवादी को मोबाइल फोन पर कॉल व एसएमएस कर उसकी बेटी से बात करवाने हेतु दबाव बना रहा था तथा परिवादी द्वारा बात नहीं करवाने पर उसकी बेटियों का अपहरण कर लेने की धमकियां दे रहा था। आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
सोशल मीडिया के माध्यम से पुत्रियों का अपहरण करने की धमकी देने के मामले में तीन माह से वांछित को नोखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने परिवादी की पुत्री से बात करने के लिए बार बार फोन व मैसेज कर तंग व परेशान कर धमकियां दे रहा था। जिसका मामला दर्ज होने के बाद तीन महिने से आरोपी फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपी से नोखा पुलिस पूछताछ कर रही है।
शादी के लिए बनाता था दबाव
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 20 अगस्त 2022 को नोखा निवासी परिवादी ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसके मोबाइल नम्बर पर पिछले करीब एक वर्ष से कुदसू के विरेन्द्र बिश्नोई अपने व विदेशी वाटसएप नम्बरों से परिवादी व उसके पुत्र को फोन व मैसेज करता है कि आप अपनी पुत्रियों से मेरी बात कराओ वरना मैं तुम्हारी दोनों पुत्रियों की फोटो एडिट कर उनके अश्लील फोटो बनाकर सोशल मिडिया में वायरल कर समाज में बदनाम कर दूंगा। वाट्सएप पर अलग-अलग विदेशी नम्बरों से धमकियां देता है कि तुम्हारी दोनों बेटियों को जबरदस्ती उठाकर ले जाउंगा। तेरी बेटी की शादी मेरे से करवा दो नहीं तो मैं उनकी शादी नहीं होने दूंगा।
पुलिस ने कई जगह दी दबिश
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई भोलाराम को सौंपकर थानास्तर पर टीम गठित कर मामले में आरोपी की तलाश हेतु निर्देशित किया गया व तलाश प्रारंभ की। आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई प्रकरण दर्ज होने का पता चलते ही पुलिस गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया, जिसने राजस्थान, महाराष्ट्र सहित विभिन्न स्थानों पर फरारी काटी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। रविवार को जांच अधिकारी एसआई भोलाराम नेतृत्व में पुलिस टीम ने कुदसू निवासी विरेन्द्र बिश्नोई को ग्राम कुदसू से दस्तयाब कर बाद जांच के बाद गिरफ्तार किया गया।थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई परिवादी की पारिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में अच्छी तरह जानता हैं। आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई पिछले करीब तीन चार महीने से परिवादी को मोबाइल फोन पर कॉल व एसएमएस कर उसकी बेटी से बात करवाने हेतु दबाव बना रहा था तथा परिवादी द्वारा बात नहीं करवाने पर उसकी बेटियों का अपहरण कर लेने की धमकियां दे रहा था। आरोपी विरेन्द्र बिश्नोई से प्रकरण की घटना के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
26 April 2022 03:00 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com