12 January 2023 12:10 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 13 जनवरी से शुरू हाेगा। इसे लेकर तैयारियाें चरम पर हैं। तीन दिन चलने वाले इस उत्सव काे देखने और आनंद उठाने के लिए पावणे भी आने लगे हैं। जूनागढ़ के सामने अभ्यास कर रहे राैबीलाें ने भी अपनी दाढ़ी और मूंछें तैयार कर ली हैं। राजस्थानी पारंपारिक वेशभूषा पहने ये राैबीले दिन-रात तैयारी में जुटे हैं। रोबीले, रायसर में सेंट आर्ट, फैशन शो, मिस मरवन और बीकाणा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रैक्टिस में जुटे हैं। शहरी परकोटे के तीन चौक और कार्निवल की झांकियां पर्यटकों को आकर्षित करेंगी।
राज्य अभिलेखागार में फोटो प्रदर्शनी आज से : तीन दिवसीय ऊंट उत्सव को देखते हुए बीकानेर के राज्य अभिलेखागार में गुरुवार से फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें फोटोग्राफर्स की ऊंट उत्सव और पर्यटन से जुड़ी खास फोटो देखने को मिलेंगी। पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को 4 बजे से अभिलेखागार में फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ऊंट उत्सव के दौरान बीकानेर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक रोजाना शाम को बीकानेर में अब तक हुए ऊंट उत्सव की खास तस्वीरे देख सकेंगे।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 13 जनवरी से शुरू हाेगा। इसे लेकर तैयारियाें चरम पर हैं। तीन दिन चलने वाले इस उत्सव काे देखने और आनंद उठाने के लिए पावणे भी आने लगे हैं। जूनागढ़ के सामने अभ्यास कर रहे राैबीलाें ने भी अपनी दाढ़ी और मूंछें तैयार कर ली हैं। राजस्थानी पारंपारिक वेशभूषा पहने ये राैबीले दिन-रात तैयारी में जुटे हैं। रोबीले, रायसर में सेंट आर्ट, फैशन शो, मिस मरवन और बीकाणा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रैक्टिस में जुटे हैं। शहरी परकोटे के तीन चौक और कार्निवल की झांकियां पर्यटकों को आकर्षित करेंगी।
राज्य अभिलेखागार में फोटो प्रदर्शनी आज से : तीन दिवसीय ऊंट उत्सव को देखते हुए बीकानेर के राज्य अभिलेखागार में गुरुवार से फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें फोटोग्राफर्स की ऊंट उत्सव और पर्यटन से जुड़ी खास फोटो देखने को मिलेंगी। पर्यटन अधिकारी पुष्पेन्द्रसिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम को 4 बजे से अभिलेखागार में फोटो प्रदर्शनी लगाई जाएगी। ऊंट उत्सव के दौरान बीकानेर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक रोजाना शाम को बीकानेर में अब तक हुए ऊंट उत्सव की खास तस्वीरे देख सकेंगे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
24 June 2021 09:54 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com