25 August 2021 08:44 AM
बीकानेर-संगरिया थाना पुलिस ने 18 अगस्त को बस स्टैंड के पास मिली युवक की लाश मामले का मंगलवार को पर्दाफास किया है । पुलिस ने मर्डर के मामले में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है । पूछताछ में आरोपियों ने लाठी व ईंट से वार कर साथी मजदूर की हत्या करना स्वीकार किया है । फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है । थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि मर्डर के आरोप में भूराराम उर्फ भूरादास ( 25 ) और श्यामदास ( 22 ) निवासी गांव इनाणा नागौर को गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपी सगे भाई है । वह संगरिया में ईंट – भट्ठा पर रखकर वहां काम करते थे । पुलिस ने दोनों आरोपियों को संगरिया से पकड़ा है । पूछताछ में सामने आया कि मृतक कालूराम भी ईंट – भट्ठा पर काम करते था । आरोपियों व कालूराम के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे । 17 अगस्त की रात ईंट – भट्ठा पर ही तीनों दोस्तों ने शराब पार्टी की । शराब पीते समय झगड़ा हो गया । कालूराम ने झगड़े के दौरान चाकू उठाकर भूराराम की गर्दन पर रख दिया । कालूराम के भाई की हत्या के आरोप में बरी होने के बारे में दोनों आरोपियों को पता था । मरने के भय के चलते भूराराम व उसके भाई श्यामदास ने कालूराम को लाठी व ईंट से पीटना शुरू कर दिया । ताबड़तोड़ वार से कालूराम गंभीर घायल हो गया ।
बस स्टैंड के पास सड़क पर पटक गए पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घायल कालूराम को उन्होंने अस्पताल ले जाने की सोची , लेकिन वो लगातार गाली – गलौच कर रहा था । अस्पताल ले जाते समय उसे अर्धमरा हालत में सड़क पर फेंक कर वहां से चले गए । रातभर वहां पड़े रहने से उसकी मौत हो गई । 18 अगस्त की सुबह गांव सिंहपुरा में बस स्टैंड के पास कालूराम नायक की लाश पड़ी मिली थी । मृतक के भाई राजकुमार ने भूराराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ।
बीकानेर-संगरिया थाना पुलिस ने 18 अगस्त को बस स्टैंड के पास मिली युवक की लाश मामले का मंगलवार को पर्दाफास किया है । पुलिस ने मर्डर के मामले में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया है । पूछताछ में आरोपियों ने लाठी व ईंट से वार कर साथी मजदूर की हत्या करना स्वीकार किया है । फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है । थानाधिकारी विजय मीणा ने बताया कि मर्डर के आरोप में भूराराम उर्फ भूरादास ( 25 ) और श्यामदास ( 22 ) निवासी गांव इनाणा नागौर को गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपी सगे भाई है । वह संगरिया में ईंट – भट्ठा पर रखकर वहां काम करते थे । पुलिस ने दोनों आरोपियों को संगरिया से पकड़ा है । पूछताछ में सामने आया कि मृतक कालूराम भी ईंट – भट्ठा पर काम करते था । आरोपियों व कालूराम के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे । 17 अगस्त की रात ईंट – भट्ठा पर ही तीनों दोस्तों ने शराब पार्टी की । शराब पीते समय झगड़ा हो गया । कालूराम ने झगड़े के दौरान चाकू उठाकर भूराराम की गर्दन पर रख दिया । कालूराम के भाई की हत्या के आरोप में बरी होने के बारे में दोनों आरोपियों को पता था । मरने के भय के चलते भूराराम व उसके भाई श्यामदास ने कालूराम को लाठी व ईंट से पीटना शुरू कर दिया । ताबड़तोड़ वार से कालूराम गंभीर घायल हो गया ।
बस स्टैंड के पास सड़क पर पटक गए पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि घायल कालूराम को उन्होंने अस्पताल ले जाने की सोची , लेकिन वो लगातार गाली – गलौच कर रहा था । अस्पताल ले जाते समय उसे अर्धमरा हालत में सड़क पर फेंक कर वहां से चले गए । रातभर वहां पड़े रहने से उसकी मौत हो गई । 18 अगस्त की सुबह गांव सिंहपुरा में बस स्टैंड के पास कालूराम नायक की लाश पड़ी मिली थी । मृतक के भाई राजकुमार ने भूराराम व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था ।
RELATED ARTICLES
18 November 2023 07:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com