18 February 2023 12:39 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
मुख्यमंत्री ने बजट रिप्लाई में फिर मंत्रियाें काे ही तवज्जाे दी। इस बार सड़काें के मामले में खाजूवाला विधायक ने बाजी मारी। बजट रिप्लाई में सबसे ज्यादा खाजूवाला काे साैगातें मिली। दूसरे नंबर पर काेलायत रहा। बीकानेर पूर्व में भी एक कॉलेज और अभिलेखागार में 200 सीटाें का वातानुकूलित सभागार मंजूर हुआ है।
बजट रिप्लाई में गंगाशहर में काॅलेज काे मंजूरी मिली है। दियातरा प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र काे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में परिवर्तन करने की घाेषणा हुई। काेलायत के बज्जू में सिविल काेर्ट काे मंजूरी के साथ टेचरी फांटे से कपिल सराेवर तक 12 कराेड़ की लागत से आठ किलाेमीटर सड़क बनेगी। खाजूवाला काे मिली साैगाताें में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय का कैंप कोर्ट, चार कराेड़ से 507 हैड से महादेववाली तक 10 किमी नई सड़क, खाजूवाला से 7 केएनडी तक 23 किमी नई सड़क 15 कराेड़ से, खाजूवाला से एमडीआर 296 वाया पावली-40 केवाईडी तक 32 किमी नई सड़क 18 कराेड़ से मंजूर हुई है।
बीकानेर में डिमोलेशन वेस्ट प्लांट लगेगा। इसके अलावा एक अग्निशमन केन्द्र भी खुलेगा। वैसे बीकानेर के तीन कौनों पर अलग अलग केन्द्र हैं। सिर्फ जयपुर रोड पर मांग हाे रही है। उम्मीद है ये केन्द्र वहीं खोला जाएगा। अभिलेखागार में 200 सीटाें का एक एयरकंडीशन सभागार के साथ 350 स्वतंत्रता सेनानियाें की फोटोग्राफी दीर्घा भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा नगरीय निकायाें में डंपिंग यार्ड की सफाई का जिक्र है जिसमें बीकानेर का जिक्र है लेकिन उसमें पहले ही केन्द्र सरकार 36 कराेड़ रुपए मंजूर कर चुकी है और उसके टेंडर भी हाे चुके हैं।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
मुख्यमंत्री ने बजट रिप्लाई में फिर मंत्रियाें काे ही तवज्जाे दी। इस बार सड़काें के मामले में खाजूवाला विधायक ने बाजी मारी। बजट रिप्लाई में सबसे ज्यादा खाजूवाला काे साैगातें मिली। दूसरे नंबर पर काेलायत रहा। बीकानेर पूर्व में भी एक कॉलेज और अभिलेखागार में 200 सीटाें का वातानुकूलित सभागार मंजूर हुआ है।
बजट रिप्लाई में गंगाशहर में काॅलेज काे मंजूरी मिली है। दियातरा प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र काे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में परिवर्तन करने की घाेषणा हुई। काेलायत के बज्जू में सिविल काेर्ट काे मंजूरी के साथ टेचरी फांटे से कपिल सराेवर तक 12 कराेड़ की लागत से आठ किलाेमीटर सड़क बनेगी। खाजूवाला काे मिली साैगाताें में अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय का कैंप कोर्ट, चार कराेड़ से 507 हैड से महादेववाली तक 10 किमी नई सड़क, खाजूवाला से 7 केएनडी तक 23 किमी नई सड़क 15 कराेड़ से, खाजूवाला से एमडीआर 296 वाया पावली-40 केवाईडी तक 32 किमी नई सड़क 18 कराेड़ से मंजूर हुई है।
बीकानेर में डिमोलेशन वेस्ट प्लांट लगेगा। इसके अलावा एक अग्निशमन केन्द्र भी खुलेगा। वैसे बीकानेर के तीन कौनों पर अलग अलग केन्द्र हैं। सिर्फ जयपुर रोड पर मांग हाे रही है। उम्मीद है ये केन्द्र वहीं खोला जाएगा। अभिलेखागार में 200 सीटाें का एक एयरकंडीशन सभागार के साथ 350 स्वतंत्रता सेनानियाें की फोटोग्राफी दीर्घा भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा नगरीय निकायाें में डंपिंग यार्ड की सफाई का जिक्र है जिसमें बीकानेर का जिक्र है लेकिन उसमें पहले ही केन्द्र सरकार 36 कराेड़ रुपए मंजूर कर चुकी है और उसके टेंडर भी हाे चुके हैं।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
02 August 2023 06:41 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com