18 June 2024 09:08 AM
जयपुरः देश का एक तिहाई हिस्सा इन दिनों आसमान से बरस रहे आग के गोले जैसी गर्मी से जूझ रहा है. आलम यह है कि लोगों को कूलर-एसी के अलावा और कहीं चैन नहीं मिल रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान में भी गर्मी अपने चरम पर है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है. हालांकि पश्चिमी राजस्थान में 18 जून को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
इसके बाद 19 जून से लेकर 23 जून तक पूरे राजस्थान में बारिश के आसार लगाए गए हैं. जयपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. लेकिन इस बीच आईएमडी ने आगामी 48 घंटों में राज्य के बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं पर उष्ण लहर, उष्ण रात्रि चलने की संभावना है. राज्य के कुछ हिस्सों में तेज सतही हवाएं चलने की भी संभावना है. 18 जून को राजस्थान के अधिकांश जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बीते 17 जून के मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है. बीकानेर और जयपुर संबाग में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान अलवर में 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
जयपुरः देश का एक तिहाई हिस्सा इन दिनों आसमान से बरस रहे आग के गोले जैसी गर्मी से जूझ रहा है. आलम यह है कि लोगों को कूलर-एसी के अलावा और कहीं चैन नहीं मिल रहा है. इसी कड़ी में राजस्थान में भी गर्मी अपने चरम पर है. हालांकि इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभागों में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना है. हालांकि पश्चिमी राजस्थान में 18 जून को मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
इसके बाद 19 जून से लेकर 23 जून तक पूरे राजस्थान में बारिश के आसार लगाए गए हैं. जयपुर, कोटा, उदयपुर और बीकानेर मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. लेकिन इस बीच आईएमडी ने आगामी 48 घंटों में राज्य के बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में अधिकतम तापमान 44 से 47 डिग्री दर्ज होने और कहीं-कहीं पर उष्ण लहर, उष्ण रात्रि चलने की संभावना है. राज्य के कुछ हिस्सों में तेज सतही हवाएं चलने की भी संभावना है. 18 जून को राजस्थान के अधिकांश जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बीते 17 जून के मौसम की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई है. बीकानेर और जयपुर संबाग में कहीं-कहीं हीट वेव दर्ज की गई है. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राज्य में सर्वाधिक न्यूनतम तापमान अलवर में 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com