18 November 2023 08:49 AM

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 नवम्बर को होने जा रही है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए डाक मत पत्रों से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। भाजपा के घोषणा पत्र को आइना दिखाते हएु राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, उन्होंने होमवर्क नहीं किया है क्योंकि जो स्कीम हमने लागू की है उसी को घूमा फिराकर दिखाया गया है। उन्होंने जनता को बहुत निराश किया है और इनके घोषणा पत्र में कुछ दम नहीं है।
यानि अगर BJP सरकार में आई तो RGHS बंद होगा
भाजपा के घोषणापत्र पर सीएम अशोक गहलोत ने ने अपने ट्वीट में लिखा, BJP के संकल्प पत्र में वादा- सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों एवं संविदाकर्मियों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करेंगे यानी अगर BJP सरकार में आई तो RGHS बंद होगा। आयुष्मान भारत में सिर्फ 5 लाख रुपए का बीमा अस्पताल में भर्ती होने पर ही मिलता है और OPD एवं दवाइयां फ्री नहीं हैं। हमारी RGHS योजना में OPD, IPD, दवाएं सब फ्री है। संविदाकर्मियों के लिए 25 लाख का चिरंजीवी बीमा निशुल्क है। इस संकल्प पत्र में OPS का भी जिक्र नहीं है जो इनकी मंशा को दिखाता है। फैसला आपका।
एलपीजी सिलेंडर पर बोले सीएम गहलोत
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, हमारे दबाव में केंद्र सरकार ने पहले सिलेंडर पर 200 रुपए कम किए। अब ये 450 की बात कर रहे हैं। 450 रुपए की बात मध्य प्रदेश में भी की गई है। भाजपा का मकसद तो केवल उज्ज्वला वालों तक सीमित है, हम उससे आगे बढ़ गए हैं। हमने नई गारंटी में कहा है कि उज्ज्वला योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अधीन आने वाले परिवारों को मिलाकर 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देंगे।
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 नवम्बर को होने जा रही है। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए डाक मत पत्रों से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। भाजपा ने गुरुवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। भाजपा के घोषणा पत्र को आइना दिखाते हएु राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, उन्होंने होमवर्क नहीं किया है क्योंकि जो स्कीम हमने लागू की है उसी को घूमा फिराकर दिखाया गया है। उन्होंने जनता को बहुत निराश किया है और इनके घोषणा पत्र में कुछ दम नहीं है।
यानि अगर BJP सरकार में आई तो RGHS बंद होगा
भाजपा के घोषणापत्र पर सीएम अशोक गहलोत ने ने अपने ट्वीट में लिखा, BJP के संकल्प पत्र में वादा- सरकारी कर्मचारियों, पेंशनरों एवं संविदाकर्मियों को आयुष्मान भारत योजना में कवर करेंगे यानी अगर BJP सरकार में आई तो RGHS बंद होगा। आयुष्मान भारत में सिर्फ 5 लाख रुपए का बीमा अस्पताल में भर्ती होने पर ही मिलता है और OPD एवं दवाइयां फ्री नहीं हैं। हमारी RGHS योजना में OPD, IPD, दवाएं सब फ्री है। संविदाकर्मियों के लिए 25 लाख का चिरंजीवी बीमा निशुल्क है। इस संकल्प पत्र में OPS का भी जिक्र नहीं है जो इनकी मंशा को दिखाता है। फैसला आपका।
एलपीजी सिलेंडर पर बोले सीएम गहलोत
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, हमारे दबाव में केंद्र सरकार ने पहले सिलेंडर पर 200 रुपए कम किए। अब ये 450 की बात कर रहे हैं। 450 रुपए की बात मध्य प्रदेश में भी की गई है। भाजपा का मकसद तो केवल उज्ज्वला वालों तक सीमित है, हम उससे आगे बढ़ गए हैं। हमने नई गारंटी में कहा है कि उज्ज्वला योजना और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अधीन आने वाले परिवारों को मिलाकर 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में सिलेंडर देंगे।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
