05 March 2023 02:03 PM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
नत्थूसर गेट क्षेत्र के हरोलाई हनुमान मंदिर के पास शनिवार को बाइक पर बैठे छह वर्षीय बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शौर्य स्वामी के नाना अनंत लाल स्वामी ने ट्रक चालक के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है। शौर्य अपने पिता पवन स्वामी इकलौती संतान थी। थाने के एसआई रामगोपाल चौधरी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक फरार हाे गया।
अनंत लाल दोहिते शौर्य को स्कूल से लेकर आए थे और घर जा रहे। हरोलाई हनुमान मंदिर के पास दोहिते ने कचौड़ी खाने की इच्छा जाहिर की। उसके लिए वह दुकान से कचौड़ी खरीद रहे थे, तभी जनता प्याऊ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने बाइक पर बैठे उसके दोहिते को टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बच्चे का सिर बुरी तरह कुचल गया।
3 थानों का एरिया, एसपी ने यहीं किया था पैदल मार्च
घटनास्थल नो एंट्री जाेन है। नयाशहर, कोतवाली और गंगाशहर थाने का एरिया लगता है, इसके बावजूद यहां से रोजाना करीब पांच साै ट्रक निकलते हैं। नाे एंट्री जाेन में भारी वाहनाें काे निकलने की छूट के पीछे पुलिस की मिलीभगत बताई जा रही है। सादुल पुष्करणा स्कूल के अध्यक्ष विमल राय आचार्य ने बताया कि पुलिस कर्मियों की मिलीभगत के चलते नो एंट्री में दिन-रात भारी वाहनों की आवाजाही रहती है।
पूर्व में अवैध वाहनों की रोकथाम के लिए पोल भी लगाए थे, लेकिन उसे वाहन चालकों ने हटा दिए। गाैरतलब है कि एसपी तेजस्वनी गाैतम ने गुरुवार काे नया शहर और काेतवाली थाने का जायजा लिया था और इस इलाके में पैदल मार्च किया था।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
नत्थूसर गेट क्षेत्र के हरोलाई हनुमान मंदिर के पास शनिवार को बाइक पर बैठे छह वर्षीय बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शौर्य स्वामी के नाना अनंत लाल स्वामी ने ट्रक चालक के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है। शौर्य अपने पिता पवन स्वामी इकलौती संतान थी। थाने के एसआई रामगोपाल चौधरी ने बताया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया है। जबकि चालक फरार हाे गया।
अनंत लाल दोहिते शौर्य को स्कूल से लेकर आए थे और घर जा रहे। हरोलाई हनुमान मंदिर के पास दोहिते ने कचौड़ी खाने की इच्छा जाहिर की। उसके लिए वह दुकान से कचौड़ी खरीद रहे थे, तभी जनता प्याऊ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने बाइक पर बैठे उसके दोहिते को टक्कर मारते हुए अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बच्चे का सिर बुरी तरह कुचल गया।
3 थानों का एरिया, एसपी ने यहीं किया था पैदल मार्च
घटनास्थल नो एंट्री जाेन है। नयाशहर, कोतवाली और गंगाशहर थाने का एरिया लगता है, इसके बावजूद यहां से रोजाना करीब पांच साै ट्रक निकलते हैं। नाे एंट्री जाेन में भारी वाहनाें काे निकलने की छूट के पीछे पुलिस की मिलीभगत बताई जा रही है। सादुल पुष्करणा स्कूल के अध्यक्ष विमल राय आचार्य ने बताया कि पुलिस कर्मियों की मिलीभगत के चलते नो एंट्री में दिन-रात भारी वाहनों की आवाजाही रहती है।
पूर्व में अवैध वाहनों की रोकथाम के लिए पोल भी लगाए थे, लेकिन उसे वाहन चालकों ने हटा दिए। गाैरतलब है कि एसपी तेजस्वनी गाैतम ने गुरुवार काे नया शहर और काेतवाली थाने का जायजा लिया था और इस इलाके में पैदल मार्च किया था।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
