06 May 2021 04:18 PM
.jpeg)
बीकानेर। बीकानेर में अब शहरी क्षेत्र में कोरोना को लेकर स्थितियां बिगड़ती नजर आ रही है। जिसका कारण है कि सैटेलाइट हॉस्पीटल में हो रही जांच में हर दूसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। गुरुवार को छह सौ पॉजिटिव सुबह की रिपोर्ट में मिले हैं, जबकि शाम की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। सबसे चिंताजनक स्थिति ये है कि जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 647 पॉजिटिव केस आए हैं। हालांकि प्रशासन ने यह संख्या 637 बताई है।
460 की जांच, 246 पॉजिटिव
जस्सूसर गेट सैटेलाइट अस्पताल पर अब हर दूसरा केस पॉजिटिव आ रहा है। यहां बुधवार को 460 सेम्पल लिए गए थे जिसमें 246 पॉजिटिव आई है। पचास फीसदी से ज्यादा केस पॉजिटिव आए हैं। इसका एक कारण ये भी है कि जिनमें लक्षण नजर आ रहे हैं, उन्हीं की जांच की जा रही है। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल में स्थित दोनों कोविड ओपीडी में 153 पॉजिटिव केस मिले हैं। फोर्ट डिस्पेंसरी, भुजिया बाजार डिस्पेंसरी में भी रोगियों की संख्या कम नहीं हो रही है।
सवेरे की रिपोर्ट में यहां इतने मिले मरीज
नापासर 16, यूपीएचसी चार में 02, यूपीएचसी तीन में 01, यूपीएचसी एक में 10, कोविड ओपीडी पीबीएम 153, टीबी व चेस्ट विभाग पीबीएम 23, मुरलीधर व्यास नगर डिस्पेंसरी 20, फोर्ट डिस्पेंसरी 23, रोडवेज बस स्टेंड 2, यूपीएचसी छह में 38, मिल्ट्री अस्पताल 1, सीएमएचओ टीम 4, रेलवे अस्पताल 10, यूपीएचसी दो में 24, यूपीएचसी एक में 9, एयरफोर्स नाल 2, सैटेलाइट अस्पताल बीकानेर 246, पांचू 2, गजनेर 3, गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल 56, नोखा 1, यूपीएचसी सात में 03 मरीज रिपोर्ट हुए है।
बीकानेर। बीकानेर में अब शहरी क्षेत्र में कोरोना को लेकर स्थितियां बिगड़ती नजर आ रही है। जिसका कारण है कि सैटेलाइट हॉस्पीटल में हो रही जांच में हर दूसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आ रहा है। गुरुवार को छह सौ पॉजिटिव सुबह की रिपोर्ट में मिले हैं, जबकि शाम की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। सबसे चिंताजनक स्थिति ये है कि जस्सूसर गेट स्थित सैटेलाइट अस्पताल में 647 पॉजिटिव केस आए हैं। हालांकि प्रशासन ने यह संख्या 637 बताई है।
460 की जांच, 246 पॉजिटिव
जस्सूसर गेट सैटेलाइट अस्पताल पर अब हर दूसरा केस पॉजिटिव आ रहा है। यहां बुधवार को 460 सेम्पल लिए गए थे जिसमें 246 पॉजिटिव आई है। पचास फीसदी से ज्यादा केस पॉजिटिव आए हैं। इसका एक कारण ये भी है कि जिनमें लक्षण नजर आ रहे हैं, उन्हीं की जांच की जा रही है। इसके अलावा पीबीएम अस्पताल में स्थित दोनों कोविड ओपीडी में 153 पॉजिटिव केस मिले हैं। फोर्ट डिस्पेंसरी, भुजिया बाजार डिस्पेंसरी में भी रोगियों की संख्या कम नहीं हो रही है।
सवेरे की रिपोर्ट में यहां इतने मिले मरीज
नापासर 16, यूपीएचसी चार में 02, यूपीएचसी तीन में 01, यूपीएचसी एक में 10, कोविड ओपीडी पीबीएम 153, टीबी व चेस्ट विभाग पीबीएम 23, मुरलीधर व्यास नगर डिस्पेंसरी 20, फोर्ट डिस्पेंसरी 23, रोडवेज बस स्टेंड 2, यूपीएचसी छह में 38, मिल्ट्री अस्पताल 1, सीएमएचओ टीम 4, रेलवे अस्पताल 10, यूपीएचसी दो में 24, यूपीएचसी एक में 9, एयरफोर्स नाल 2, सैटेलाइट अस्पताल बीकानेर 246, पांचू 2, गजनेर 3, गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल 56, नोखा 1, यूपीएचसी सात में 03 मरीज रिपोर्ट हुए है।
RELATED ARTICLES
        				30 October 2025 02:43 PM
        				27 February 2023 05:39 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com