10 August 2021 08:45 AM

बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई लगातार जारी है। गोगामेडी थाना पुलिस ने रविवार देर शाम नाकाबंदी के दौरान एक कार से साढ़े छह किलोग्राम गांजा बरामद किया है। थानाधिकारी बिशन सहाय ने बताया कि चक 12 डीपीएन रोही के पास नाकाबंदी के दौरान नोहर की तरफ जा रही एक इनोवा गाड़ी नम्बर आरजे 19 यूए 0938 को रुकवाकर तलाशी ली, तो साढ़े छह किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गाड़ी सवार राजू उर्फ शमशेर पुत्र अमरसिंह (उम्र 30 साल) निवासी कैमरी, पुलिस थाना आजाद नगर, हिसार हाल चक 5 जीजीएम, पुलिस थाना गोगामेडी व रहमान पुत्र इलियाश (उम्र 30 साल) निवासी चिडिया गांधी पुलिस थाना भिरानी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ धारा 8/2021 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच भादरा थानाधिकारी कविता पूनिया को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी के अलावा हेड कांस्टेबल दुनीराम, कांस्टेबल मोहनलाल, कुलदीप, रामावतार व सत्यवीर सिंह शामिल रहे। कार्रवाई में डीएसटी टीम नोहर व हनुमानगढ़ की भी अहम भूमिका रही।
एक आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्ज है मामला
पुलिस थानाधिकारी बिशन सहाय ने बताया कि गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए राजू के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस के दो मामले दर्ज है। दूसरे आरोपी रहमान का पुलिस रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपने दोस्त की गाड़ी मांगकर लाना बताया है, अभी इसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। गांजा नोहर में बेचा जाना था, लेकिन यह पता नहीं लग पाया है कि आरोपियों ने इसे कहां से खरीदा। पुलिस इस संबंध में गहराई से जांच कर रही है।
बीकानेर। हनुमानगढ़ जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई लगातार जारी है। गोगामेडी थाना पुलिस ने रविवार देर शाम नाकाबंदी के दौरान एक कार से साढ़े छह किलोग्राम गांजा बरामद किया है। थानाधिकारी बिशन सहाय ने बताया कि चक 12 डीपीएन रोही के पास नाकाबंदी के दौरान नोहर की तरफ जा रही एक इनोवा गाड़ी नम्बर आरजे 19 यूए 0938 को रुकवाकर तलाशी ली, तो साढ़े छह किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। गाड़ी सवार राजू उर्फ शमशेर पुत्र अमरसिंह (उम्र 30 साल) निवासी कैमरी, पुलिस थाना आजाद नगर, हिसार हाल चक 5 जीजीएम, पुलिस थाना गोगामेडी व रहमान पुत्र इलियाश (उम्र 30 साल) निवासी चिडिया गांधी पुलिस थाना भिरानी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों के खिलाफ धारा 8/2021 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच भादरा थानाधिकारी कविता पूनिया को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी के अलावा हेड कांस्टेबल दुनीराम, कांस्टेबल मोहनलाल, कुलदीप, रामावतार व सत्यवीर सिंह शामिल रहे। कार्रवाई में डीएसटी टीम नोहर व हनुमानगढ़ की भी अहम भूमिका रही।
एक आरोपी के खिलाफ पहले भी दर्ज है मामला
पुलिस थानाधिकारी बिशन सहाय ने बताया कि गांजा तस्करी के आरोप में पकड़े गए राजू के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस के दो मामले दर्ज है। दूसरे आरोपी रहमान का पुलिस रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपने दोस्त की गाड़ी मांगकर लाना बताया है, अभी इसके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। गांजा नोहर में बेचा जाना था, लेकिन यह पता नहीं लग पाया है कि आरोपियों ने इसे कहां से खरीदा। पुलिस इस संबंध में गहराई से जांच कर रही है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
15 June 2021 03:44 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com