24 June 2023 11:59 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
पोलियो से देश के भविष्य की रक्षा के लिए बीकानेर मे पल्स पोलियो बूथों पर रविवार 25 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन पिला कर उपराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पूरे जोर-शोर के साथ मनाया जाएगा। अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन एसडीएम जिला अस्पताल स्थित बूथ पर बच्चों को बाईवेलेंट ओरल पोलियो वेक्सीन पिला कर किया जाएगा। अभियान में बूथ कवरेज बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन से सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा व आईएमए अध्यक्ष डॉ नवल गुप्ता ने जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ पूरे अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र में माईकिंग द्वारा आमजन को प्रेरित करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर डॉ बिंदु गर्ग, आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य, शहरी क्षेत्र प्रभारी ममता कामरा, आई.ई.सी. स्टोर प्रभारी दाऊलाल ओझा, विनय व्यास, अरशद अली आदि मौजूद रहे। डॉ. अबरार ने बताया कि इस बार पल्स पोलियो महाभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष तक के करीब 4 लाख 32 हजार 561 बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए कुल 1529 पोलियो बूथ पर 6 हजार से अधिक वैक्सीनेटर सेवाएं देंगे।
अभियान के नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों महा अभियान बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ सहित प्रदेश के 23 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत 25 जून को जिले में 1579 बूथ, 63 ट्रांजिट टीम, 116 मोबाइल टीम्स, 343 सुपरवाइजर व 6 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स की सहायता से 4,32,561 बच्चों को बाईवेलेंट पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। 204 हाई रिस्क एरिया पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि अभियान की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। जिले मे 71 वैक्सीन डिपो द्वारा कोल्ड चैन मेन्टेन रखते हुए वैक्सीन आपूर्ति की जाएगी। अभियान की सफलता के लिए नर्सिंग कॉलेज, रोटरी क्लब, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। समस्त प्रमुख बस स्टेंडों और रेलवे स्टेशन पर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए ट्रांजिट टीम और स्लम-कच्ची बस्तियों, ढाणियों, घूमंतु जाति, रोड साइड कन्स्ट्रक्शन साइट जैसे हाई रिस्क एरिया के लिये मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है।
पडौसी देशों में आज भी पोलियो वायरस मौजूद
डॉ अबरार ने बताया कि भारत 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है लेकिन पड़ौसी पकिस्तान व अफगानिस्तान में अब भी पोलियो केस निकल रहे है इसलिए बीकानेर जिले को खासकर खाजूवाला व कोलायत क्षेत्र में अभियान को विशेष गंभीरता से संचालित करने की आवश्यकता है ताकि देश का सुरक्षा चक्र कोई न भेद पाए। उन्होने बताया कि ये वैक्सीन हर अभियान में हर बार पिलानी जरूरी है चाहे पहले पिला रखी है। उन्होने जनता से आह्वान किया कि सभी माता-पिता और परिजन अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने बूथ पर अवश्य लेकर आएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर ,
पोलियो से देश के भविष्य की रक्षा के लिए बीकानेर मे पल्स पोलियो बूथों पर रविवार 25 जून को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन पिला कर उपराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पूरे जोर-शोर के साथ मनाया जाएगा। अभियान का जिला स्तरीय उद्घाटन एसडीएम जिला अस्पताल स्थित बूथ पर बच्चों को बाईवेलेंट ओरल पोलियो वेक्सीन पिला कर किया जाएगा। अभियान में बूथ कवरेज बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन से सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पंवार, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा व आईएमए अध्यक्ष डॉ नवल गुप्ता ने जागरूकता रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथ पूरे अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र में माईकिंग द्वारा आमजन को प्रेरित करने का कार्य करेंगे। इस अवसर पर डॉ बिंदु गर्ग, आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य, शहरी क्षेत्र प्रभारी ममता कामरा, आई.ई.सी. स्टोर प्रभारी दाऊलाल ओझा, विनय व्यास, अरशद अली आदि मौजूद रहे। डॉ. अबरार ने बताया कि इस बार पल्स पोलियो महाभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष तक के करीब 4 लाख 32 हजार 561 बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिए कुल 1529 पोलियो बूथ पर 6 हजार से अधिक वैक्सीनेटर सेवाएं देंगे।
अभियान के नोडल अधिकारी जिला प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों महा अभियान बीकानेर, गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ सहित प्रदेश के 23 जिलों में आयोजित किया जा रहा है। अभियान के तहत 25 जून को जिले में 1579 बूथ, 63 ट्रांजिट टीम, 116 मोबाइल टीम्स, 343 सुपरवाइजर व 6 हजार से अधिक वैक्सीनेटर्स की सहायता से 4,32,561 बच्चों को बाईवेलेंट पोलियो वैक्सीन पिलाई जाएगी। 204 हाई रिस्क एरिया पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। डॉ. गुप्ता ने बताया कि अभियान की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गई है। जिले मे 71 वैक्सीन डिपो द्वारा कोल्ड चैन मेन्टेन रखते हुए वैक्सीन आपूर्ति की जाएगी। अभियान की सफलता के लिए नर्सिंग कॉलेज, रोटरी क्लब, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, स्काउट गाइड व स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाएगा। समस्त प्रमुख बस स्टेंडों और रेलवे स्टेशन पर बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने के लिए ट्रांजिट टीम और स्लम-कच्ची बस्तियों, ढाणियों, घूमंतु जाति, रोड साइड कन्स्ट्रक्शन साइट जैसे हाई रिस्क एरिया के लिये मोबाइल टीमों का गठन भी किया गया है।
पडौसी देशों में आज भी पोलियो वायरस मौजूद
डॉ अबरार ने बताया कि भारत 27 मार्च 2014 को पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है लेकिन पड़ौसी पकिस्तान व अफगानिस्तान में अब भी पोलियो केस निकल रहे है इसलिए बीकानेर जिले को खासकर खाजूवाला व कोलायत क्षेत्र में अभियान को विशेष गंभीरता से संचालित करने की आवश्यकता है ताकि देश का सुरक्षा चक्र कोई न भेद पाए। उन्होने बताया कि ये वैक्सीन हर अभियान में हर बार पिलानी जरूरी है चाहे पहले पिला रखी है। उन्होने जनता से आह्वान किया कि सभी माता-पिता और परिजन अपनी जिम्मेदारी निभाएं और अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने बूथ पर अवश्य लेकर आएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com