09 August 2021 08:22 AM
नागौर/बीकानेर, नागौर के मेड़ता शहर के नेतडिय़ा गांव में शनिवार को मामला सामने आया है । घटना शनिवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है । बच्ची अपने खेत पर जाने के लिए पैदल चल रही थी कि तभी कार सवार दो युवक पीछे से आए और उसे जबरदस्ती अपनी कार में खींचकर बैठा लिया। आरोपियों ने पास के एक गांव से अपने एक और साथी को कार में बैठा लिया और नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसे एनएच 89 पर 20 किलोमीटर आगे बबूल कि झाडियों में ले गए और वहां तीनों आरोपियों ने उससे बारी – बारी दुष्कर्म किया। आरोपी देर शाम नाबलिग को एक तालाब के पास फेंककर भाग गए। जैसे – तैसे बच्ची ने घर पहुंचकर अपने पिता और परिजन को घटना कि जानकारी दी। देर रात पिता की रिपोर्ट पर दो नामजद युवकों व एक अज्ञात युवक के खिलाफ मेड़ता शहर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
नागौर/बीकानेर, नागौर के मेड़ता शहर के नेतडिय़ा गांव में शनिवार को मामला सामने आया है । घटना शनिवार दोपहर 1 बजे की बताई जा रही है । बच्ची अपने खेत पर जाने के लिए पैदल चल रही थी कि तभी कार सवार दो युवक पीछे से आए और उसे जबरदस्ती अपनी कार में खींचकर बैठा लिया। आरोपियों ने पास के एक गांव से अपने एक और साथी को कार में बैठा लिया और नाबालिग बच्ची के साथ अश्लील हरकतें करते हुए उसे एनएच 89 पर 20 किलोमीटर आगे बबूल कि झाडियों में ले गए और वहां तीनों आरोपियों ने उससे बारी – बारी दुष्कर्म किया। आरोपी देर शाम नाबलिग को एक तालाब के पास फेंककर भाग गए। जैसे – तैसे बच्ची ने घर पहुंचकर अपने पिता और परिजन को घटना कि जानकारी दी। देर रात पिता की रिपोर्ट पर दो नामजद युवकों व एक अज्ञात युवक के खिलाफ मेड़ता शहर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com