04 August 2023 10:44 AM
बीकानेर। जहां प्रभु श्रीराम की कथा होती है वहां हनुमान जरूर विराजित होते हैं और जहां हनुमान होते हैं वहां हनुमान भक्त अवश्य पहुंचते हैं। यह बात बागेश्वर धाम में धीरेन्द्र शास्त्री ने बीकानेर में होने वाले 108 कुंडीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के पोस्टर विमोचन अवसर पर कही। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि पद्मविभूषित जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्यजी महाराज के सान्निध्य में सियाराम गौशाला में 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक 108 कुंडीय महायज्ञ श्रीरामचरित मानस श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन तथा रामझरोखा कैलाश धाम की वेबसाइट ramjharokhakailashdham.com का लोकार्पण बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा किया गया। आयोजन से जुड़े प्रचार-प्रसार प्रभारी कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि धीरेन्द्र शास्त्री ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार किया। लोकार्पण अवसर पर मुरली गहलोत, राकेश सांखला, गोपाल किराडू एवं जेठमल तंवर आदि उपस्थित रहे। वेबसाइट निर्माता रजनीश जोशी ने बताया कि रामझरोखा कैलाशधाम की वेबसाइट में आगामी आयोजन संबंधी सभी जानकारियां व परिचय आदि उपलब्ध रहेंगे।
बीकानेर। जहां प्रभु श्रीराम की कथा होती है वहां हनुमान जरूर विराजित होते हैं और जहां हनुमान होते हैं वहां हनुमान भक्त अवश्य पहुंचते हैं। यह बात बागेश्वर धाम में धीरेन्द्र शास्त्री ने बीकानेर में होने वाले 108 कुंडीय श्रीरामचरित मानस महायज्ञ एवं श्रीराम कथा के पोस्टर विमोचन अवसर पर कही। सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाशधाम के पीठाधीश्वर श्री सरजूदासजी महाराज ने बताया कि पद्मविभूषित जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्यजी महाराज के सान्निध्य में सियाराम गौशाला में 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक 108 कुंडीय महायज्ञ श्रीरामचरित मानस श्रीराम कथा एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। उक्त कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन तथा रामझरोखा कैलाश धाम की वेबसाइट ramjharokhakailashdham.com का लोकार्पण बुधवार को बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र शास्त्री द्वारा किया गया। आयोजन से जुड़े प्रचार-प्रसार प्रभारी कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि धीरेन्द्र शास्त्री ने कार्यक्रम संबंधी जानकारी प्राप्त की तथा कार्यक्रम का निमंत्रण स्वीकार किया। लोकार्पण अवसर पर मुरली गहलोत, राकेश सांखला, गोपाल किराडू एवं जेठमल तंवर आदि उपस्थित रहे। वेबसाइट निर्माता रजनीश जोशी ने बताया कि रामझरोखा कैलाशधाम की वेबसाइट में आगामी आयोजन संबंधी सभी जानकारियां व परिचय आदि उपलब्ध रहेंगे।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com