14 June 2023 04:13 PM
जोग संजोग टाइम्स,
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बुधवार को खाजूवाला की 20 बीडी ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
मेघवाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय 19 बीडी में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो कक्षा कक्ष मय बरामदा, राजकीय विद्यालय 16 बीडी और 17 बीडी में 1.60-1.60 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित मुख्य द्वार तथा 19 बीडी में में बाबा रामदेव मंदिर के पास 15 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अंबेडकर भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 20 बीडी सीमांत क्षेत्र की ग्राम पंचायत है। यहां के लोगों को आधारभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़े, इसके मद्देनजर यहां कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन स्थानीय लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। वहीं नई कक्षा कक्षों के निर्माण से शिक्षण व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में यहां चरणबद्ध तरीके से कार्य करवाए गए हैं। जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने खाजूवाला क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा। यहां नए स्कूल, कॉलेज और चिकित्सा केंद्र खोले गए। नहरी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए बड़ी धनराशि दी गई। वर्तमान में जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर कनेक्शन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि खाजूवाला जैसे दूरस्थ क्षेत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। जिनमें गांव के बच्चे निशुल्क अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने उन्होंने कहा कि यह सरकार की शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाता है। उन्होंने शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया और कहा कि ग्रामीण, जागरूक होकर अपने बच्चों को पढ़ाएं। सरकार द्वारा संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू ने स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार और मंत्री श्री मेघवाल का आभार जताया।
इस दौरान खाजूवाला एसडीएम श्योराम, बीडीओ राजेंद्र जोईया, नायब तहसीलदार सपना सोनी, एसआई प्रशिक्षु नरेंद्र कुमार, 40 केवाईडी सरपंच रामेश्वरलाल गोदारा, 2 केएलडी सरपंच जियाराम, यूसुफ पड़िहार, मकबूल बलोच आदि मौजूद रहे।
जोग संजोग टाइम्स,
आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बुधवार को खाजूवाला की 20 बीडी ग्राम पंचायत में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
मेघवाल ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय 19 बीडी में 10 लाख रुपए की लागत से निर्मित दो कक्षा कक्ष मय बरामदा, राजकीय विद्यालय 16 बीडी और 17 बीडी में 1.60-1.60 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित मुख्य द्वार तथा 19 बीडी में में बाबा रामदेव मंदिर के पास 15 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अंबेडकर भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि 20 बीडी सीमांत क्षेत्र की ग्राम पंचायत है। यहां के लोगों को आधारभूत सुविधाओं से वंचित नहीं रहना पड़े, इसके मद्देनजर यहां कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन स्थानीय लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। वहीं नई कक्षा कक्षों के निर्माण से शिक्षण व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।
उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों में यहां चरणबद्ध तरीके से कार्य करवाए गए हैं। जिनका लाभ आमजन को मिल रहा है।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने खाजूवाला क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा। यहां नए स्कूल, कॉलेज और चिकित्सा केंद्र खोले गए। नहरी तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए बड़ी धनराशि दी गई। वर्तमान में जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर कनेक्शन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में कार्य कर रही।
आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि खाजूवाला जैसे दूरस्थ क्षेत्र में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले गए हैं। जिनमें गांव के बच्चे निशुल्क अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने उन्होंने कहा कि यह सरकार की शिक्षा के प्रति सकारात्मक सोच को दर्शाता है। उन्होंने शिक्षा को जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया और कहा कि ग्रामीण, जागरूक होकर अपने बच्चों को पढ़ाएं। सरकार द्वारा संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान 20 बीडी सरपंच चेतराम भाम्भू ने स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए राज्य सरकार और मंत्री श्री मेघवाल का आभार जताया।
इस दौरान खाजूवाला एसडीएम श्योराम, बीडीओ राजेंद्र जोईया, नायब तहसीलदार सपना सोनी, एसआई प्रशिक्षु नरेंद्र कुमार, 40 केवाईडी सरपंच रामेश्वरलाल गोदारा, 2 केएलडी सरपंच जियाराम, यूसुफ पड़िहार, मकबूल बलोच आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
30 September 2023 05:32 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com