27 February 2022 12:06 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार ने यूक्रेन में प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों की सहायता एवं इन्हें सुरक्षित अपने घर पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं सरकार ने इस कार्य के लिए राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव को विदेश मंत्रालय और यूक्रेन दूतावास के समन्वय रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन नंबर जारी हुए हैं।181, टेलीफोन नंबर 0141-2229091/2229111 तथा मोबाइल 8306009838 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त rajfound-rj@nic.in पर ईमेल किया जा सकता है।
जानकारी में रहे कि यूक्रेन की राजधानी कीव में सख्त कर्फ्यू का ऐलान है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध की वर्तमान स्थिति के मद्देनजर राज्य सरकार ने यूक्रेन में प्रवासी राजस्थानी विद्यार्थियों की सहायता एवं इन्हें सुरक्षित अपने घर पहुंचाने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं सरकार ने इस कार्य के लिए राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव को विदेश मंत्रालय और यूक्रेन दूतावास के समन्वय रखने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन नंबर जारी हुए हैं।181, टेलीफोन नंबर 0141-2229091/2229111 तथा मोबाइल 8306009838 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त rajfound-rj@nic.in पर ईमेल किया जा सकता है।
जानकारी में रहे कि यूक्रेन की राजधानी कीव में सख्त कर्फ्यू का ऐलान है।
RELATED ARTICLES
13 February 2024 04:24 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com