23 June 2021 05:21 PM

जयपुर, उपभोक्ताओं के हित को सुनिश्चित करने की राज्य सरकार की मंशा व मुख्य सचिव श्री निरन्जन आर्य के निर्देश पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा पूरे राज्य में ‘सेटरडे गवर्नेन्स’ के तहत विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रत्यके शनिवार को औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि माइनिंग व एफसीआई के गोदामों के बाहर स्थित धर्मकांटों की निरंतर मिल रही शिकायतों पर विधिक माप विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने एक ही दिन में 112 धर्मकांटाें का औचक निरीक्षण किया। श्री जैन ने बताया कि निरीक्षण में 53 धर्मकांटाें पर तौल संबंधी और तौल के सत्यापन संबंधी अनियमितताएं पाई गई। ज्यादातर अनियमितताएं नियम बाध्यता संबंधी पाई गई, जिन पर विभाग द्वारा उचित कार्यवाही की गई। जिन धर्मकांटों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, उन्हें अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया।
शासन सचिव ने धर्मकांटों पर उपलब्ध तौल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि धर्मकांटों पर उचित तौल के लिये एक टन का मानकीकृत तौल उपलब्ध होता है। इसका उपयोग कर सही तौल जाना जा सकता है।
जयपुर, उपभोक्ताओं के हित को सुनिश्चित करने की राज्य सरकार की मंशा व मुख्य सचिव श्री निरन्जन आर्य के निर्देश पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा पूरे राज्य में ‘सेटरडे गवर्नेन्स’ के तहत विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रत्यके शनिवार को औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव श्री नवीन जैन ने बताया कि माइनिंग व एफसीआई के गोदामों के बाहर स्थित धर्मकांटों की निरंतर मिल रही शिकायतों पर विधिक माप विज्ञान विभाग के अधिकारियों ने एक ही दिन में 112 धर्मकांटाें का औचक निरीक्षण किया। श्री जैन ने बताया कि निरीक्षण में 53 धर्मकांटाें पर तौल संबंधी और तौल के सत्यापन संबंधी अनियमितताएं पाई गई। ज्यादातर अनियमितताएं नियम बाध्यता संबंधी पाई गई, जिन पर विभाग द्वारा उचित कार्यवाही की गई। जिन धर्मकांटों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, उन्हें अधिकारियों द्वारा जब्त किया गया।
शासन सचिव ने धर्मकांटों पर उपलब्ध तौल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि धर्मकांटों पर उचित तौल के लिये एक टन का मानकीकृत तौल उपलब्ध होता है। इसका उपयोग कर सही तौल जाना जा सकता है।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com