19 November 2022 09:51 AM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
पीबीएम हॉस्पिटल पार्किंग से आए दिन बाइक चोरी होने की सूचनाएं आती रहती है कल फिर ऐसी ही एक घटना सुरजा राम जाट के साथ हुई जिसने रात 2:00 बजे पीबीएम आपातकालीन के सामने पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी की और 4:00 बजे जब बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी वह चोरी हो चुकी थी जिसका नम्बर RJO7 1484 हे चोर इतने शातिर हैं की अपनी पेनी नजर आए दिन नई-नई गाड़ियों पर लगाकर रखते हैं और प्रशासन के आंख के नीचे से बाइक उड़ा लेते हैं फिर भी प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है जबकि पूरे बीकानेर सिटी में अभय कमांड के कैमरे लगे हुए हैं फिर भी आए दिन चोरियां बढ़ती जा रही है इसमें लापरवाही है या जानबूझकर छूट दी गई है सोचने का विषय है
सुरजाराम की आमजन से अपील मेरा गाड़ी नंबर RJ 07 1484 डीलक्स जिसके पीछे दोस्ती लिखा हुआ है रात 2:00 बजे से 4:00 के बीच पीबीएम आपातकालीन के सामने पार्किंग से गायब हो गई है जिस किसी भाई बंधु को दिखें बताने वाले को ₹5000 इनाम दिए जाएंगे
मोबाइल:-8949012513
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
पीबीएम हॉस्पिटल पार्किंग से आए दिन बाइक चोरी होने की सूचनाएं आती रहती है कल फिर ऐसी ही एक घटना सुरजा राम जाट के साथ हुई जिसने रात 2:00 बजे पीबीएम आपातकालीन के सामने पार्किंग में अपनी बाइक खड़ी की और 4:00 बजे जब बाहर आकर देखा तो उसकी बाइक वहां नहीं थी वह चोरी हो चुकी थी जिसका नम्बर RJO7 1484 हे चोर इतने शातिर हैं की अपनी पेनी नजर आए दिन नई-नई गाड़ियों पर लगाकर रखते हैं और प्रशासन के आंख के नीचे से बाइक उड़ा लेते हैं फिर भी प्रशासन आंख मूंद कर बैठा है जबकि पूरे बीकानेर सिटी में अभय कमांड के कैमरे लगे हुए हैं फिर भी आए दिन चोरियां बढ़ती जा रही है इसमें लापरवाही है या जानबूझकर छूट दी गई है सोचने का विषय है
सुरजाराम की आमजन से अपील मेरा गाड़ी नंबर RJ 07 1484 डीलक्स जिसके पीछे दोस्ती लिखा हुआ है रात 2:00 बजे से 4:00 के बीच पीबीएम आपातकालीन के सामने पार्किंग से गायब हो गई है जिस किसी भाई बंधु को दिखें बताने वाले को ₹5000 इनाम दिए जाएंगे
मोबाइल:-8949012513
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com