21 May 2023 12:03 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर में आए दिन शराब के कारण मौत के सिलसिले बढ़ते जा रहे हैं कभी हादसें तो कभी कुछ और साथ-साथ चोरी डकैती लड़ाई झगड़े इन सभी के पीछे भी कहीं ना कहीं शराब ही जिम्मेवार है
बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में शराब के ठेकों के नियमों को लेकर प्रशासन में कोई भी सुनवाई और सख्ताई नहीं है गंगाशहर क्षेत्र के सभी ठेके 24 घंटे आम जनता के लिए खुले रहते हैं वैसे तो 8 बजते ही शटर बंद कर दिए जाते हैं लेकिन सटर के नीचे और कुछ ठेकों में पीछे पाइप लगा रखे हैं उस के माध्यम से पूरी रात भर शराब की बिक्री की जाती है साथ के साथ कुछ पैसे ऊपर भी लिए जाते हैं कौन हैं इसका जिम्मेदार संभागीय आयुक्त,पुलिस या फिर आबकारी विभाग?
क्यों इतनी निडरता से बेचते हैं खुलेआम रात को शराब क्या है प्रशासन की सांठगांठ या प्रशासन का हिस्सा क्या है वजह ?
क्या सिर्फ अतिक्रमण हटाकर सड़के चौड़ी करने का काम ही संभागीय आयुक्त का है अपने सम्भाग से यह शराब का नशा छुड़वाना और ठेकों पर नियमों की पाबंदी लगाना क्या यह सब संभागीय आयुक्त का काम नहीं है और अगर है तो इसे जिम्मेवारी पूर्ण निभाना संभागीय आयुक्त का ही दायित्व है
प्रसाशन देख कर भी नजरअंदाज क्यों किए जा रहे हैं बहुत सी शिकायतें होने के बावजूद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है आबकारी में कोई सुनवाई नहीं होती है क्या यही है हमारा प्रशासन और हमारे बीकानेर की प्रशासनिक व्यवस्था आम जनता के मन में यह सवाल क्यों?
अब जोग संजोग ले जाएगा आम जानता की आवाज़ उच्च अधिकारी तक,क्राइम रिपोर्टर वी के भाटी जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
बीकानेर में आए दिन शराब के कारण मौत के सिलसिले बढ़ते जा रहे हैं कभी हादसें तो कभी कुछ और साथ-साथ चोरी डकैती लड़ाई झगड़े इन सभी के पीछे भी कहीं ना कहीं शराब ही जिम्मेवार है
बीकानेर के गंगाशहर क्षेत्र में शराब के ठेकों के नियमों को लेकर प्रशासन में कोई भी सुनवाई और सख्ताई नहीं है गंगाशहर क्षेत्र के सभी ठेके 24 घंटे आम जनता के लिए खुले रहते हैं वैसे तो 8 बजते ही शटर बंद कर दिए जाते हैं लेकिन सटर के नीचे और कुछ ठेकों में पीछे पाइप लगा रखे हैं उस के माध्यम से पूरी रात भर शराब की बिक्री की जाती है साथ के साथ कुछ पैसे ऊपर भी लिए जाते हैं कौन हैं इसका जिम्मेदार संभागीय आयुक्त,पुलिस या फिर आबकारी विभाग?
क्यों इतनी निडरता से बेचते हैं खुलेआम रात को शराब क्या है प्रशासन की सांठगांठ या प्रशासन का हिस्सा क्या है वजह ?
क्या सिर्फ अतिक्रमण हटाकर सड़के चौड़ी करने का काम ही संभागीय आयुक्त का है अपने सम्भाग से यह शराब का नशा छुड़वाना और ठेकों पर नियमों की पाबंदी लगाना क्या यह सब संभागीय आयुक्त का काम नहीं है और अगर है तो इसे जिम्मेवारी पूर्ण निभाना संभागीय आयुक्त का ही दायित्व है
प्रसाशन देख कर भी नजरअंदाज क्यों किए जा रहे हैं बहुत सी शिकायतें होने के बावजूद भी पुलिस कोई एक्शन नहीं लेती है आबकारी में कोई सुनवाई नहीं होती है क्या यही है हमारा प्रशासन और हमारे बीकानेर की प्रशासनिक व्यवस्था आम जनता के मन में यह सवाल क्यों?
अब जोग संजोग ले जाएगा आम जानता की आवाज़ उच्च अधिकारी तक,क्राइम रिपोर्टर वी के भाटी जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
10 March 2023 02:26 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com