25 August 2022 01:57 PM
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के विश्व विख्यात ऊंट उत्सव का आयोजन इस बार 14 व 15 जनवरी को होगा। पहले कोरोना के कारण आयोजन स्थगित होने और पिछली बार बहुत कम विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति के चलते इस बार विदेशों तक प्रचार प्रसार का निर्णय किया गया है। कोरोना काल के बाद पहली बार निर्धारित कलेंडर के अनुरूप इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सोशल मीडिया आदि के माध्यम से भी लोगों तक उत्सव का प्रचार होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा देशी व विदेशी पर्यटक 14 व 15 जनवरी को बीकानेर पहुंचें।
हैरिटेज वॉक विकसित होगा
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि शहर में स्थित ऐतिहासिक हवेलियों के क्षेत्र में हैरिटेज वाक में आरएसआरडीसी के साथ समन्वय कर डीपीआर तैयार कर इस रूट को नियमित रूप से पर्यटन के लिए तैयार करें। रुट में रोशनी, फुटपाथ, सड़क, बैठने आदि की सुविधाएं विकसित की जाए। यूनेस्को द्वारा नवम्बर में आयोजित होगा बीकानेर फेस्टीवल पर्यटन विभाग के उपनिदेशक किशन कुमार ने बताया कि यूनेस्को व पर्यटन विभाग द्वारा 16 व 17 नवम्बर को दो दिवसीय बीकानेर फेस्टीवल का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक विरासत आधारित पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से ये आयोजन होगा। जिसमें पश्चिमी राजस्थान के लोक कलाकारों, शिल्पकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
ग्रामीण पर्यटन पर फोकस
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि जिले में ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए स्थानीय संस्कृति, खान पान, रहन सहन, संगीत और नृत्य के स्थानीय कलाकारों को जोड़ें और कुछ चुनिंदा गांवों में पर्यटन बिन्दु विकसित कर पर्यटकों को इन क्षेत्रों की जानकारी दी जाए। उन्होंने रायसर में डेजर्ट ट्यूरिज्म विकसित करने के लिए वन विभाग, पर्यटन विभाग को जिला परिषद के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
जोग संजोग टाइम्स,
बीकानेर के विश्व विख्यात ऊंट उत्सव का आयोजन इस बार 14 व 15 जनवरी को होगा। पहले कोरोना के कारण आयोजन स्थगित होने और पिछली बार बहुत कम विदेशी पर्यटकों की उपस्थिति के चलते इस बार विदेशों तक प्रचार प्रसार का निर्णय किया गया है। कोरोना काल के बाद पहली बार निर्धारित कलेंडर के अनुरूप इस उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सोशल मीडिया आदि के माध्यम से भी लोगों तक उत्सव का प्रचार होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा देशी व विदेशी पर्यटक 14 व 15 जनवरी को बीकानेर पहुंचें।
हैरिटेज वॉक विकसित होगा
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए हैं कि शहर में स्थित ऐतिहासिक हवेलियों के क्षेत्र में हैरिटेज वाक में आरएसआरडीसी के साथ समन्वय कर डीपीआर तैयार कर इस रूट को नियमित रूप से पर्यटन के लिए तैयार करें। रुट में रोशनी, फुटपाथ, सड़क, बैठने आदि की सुविधाएं विकसित की जाए। यूनेस्को द्वारा नवम्बर में आयोजित होगा बीकानेर फेस्टीवल पर्यटन विभाग के उपनिदेशक किशन कुमार ने बताया कि यूनेस्को व पर्यटन विभाग द्वारा 16 व 17 नवम्बर को दो दिवसीय बीकानेर फेस्टीवल का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक विरासत आधारित पर्यटन को विकसित करने के उद्देश्य से ये आयोजन होगा। जिसमें पश्चिमी राजस्थान के लोक कलाकारों, शिल्पकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
ग्रामीण पर्यटन पर फोकस
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि जिले में ग्रामीण पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए स्थानीय संस्कृति, खान पान, रहन सहन, संगीत और नृत्य के स्थानीय कलाकारों को जोड़ें और कुछ चुनिंदा गांवों में पर्यटन बिन्दु विकसित कर पर्यटकों को इन क्षेत्रों की जानकारी दी जाए। उन्होंने रायसर में डेजर्ट ट्यूरिज्म विकसित करने के लिए वन विभाग, पर्यटन विभाग को जिला परिषद के साथ समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
25 December 2021 02:09 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com