03 March 2023 11:29 AM

जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
एक ही दिन में चोरी के छह मामले दर्ज हुए हैं,जिसमें दो मंदिरों में भी चोरों ने हाथ साफ किया है। सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर और गोगागेट सर्किल के पास गंगा मंदिर से चोर रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गए। सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर के कृष्ण मुरारी मिश्रा ने सदर थाने में दर्ज एफआईआर में कहा है कि एक मार्च को निज मंदिर से चांदी के छत्तर चोरी हो गए। इसके अलावा भी कुछ आभूषण चोर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। घटना के चौबीस घंटे के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। कर्णप्रिय तिवाड़ी ने एफआईआर करवाई है कि गोगागेट के पास स्थित गंगा मंदिर से नगदी और सामान उठाकर ले गए। चोरों के बारे में पुलिस को सूचना दी गई है इस आशय का मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उधर, खाजूवाला के बेअंत सिंह ने बताया की सरकारी अल्पसंख्यक छात्रावास से चोर इलेक्ट्रिक सामान और पंखे ले गए। बेअंत सिंह ने खाजूवाला थाने में एफआईआर करवाई है। आरोप है कि यहां बिजली की वायरिंग सहित अन्य सामान रखा हुआ था। पंद्रह पंखे, दो सौ स्विच बोर्ड, 16 डिस्ट्रिब्यूशन बोर्ड भी गायब हो गए। इसी छात्रावास में नवंबर महीने में भी चोरी हुई थी। पिछली चोरी का कोई सुराग नहीं है इन चोरियों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। बीकानेर में पिछले दिनों औसतन हर रोज एक चोरी हुई है मुरलीधर व्यास नगर के एक घर से पच्चीस लाख रुपए के आभूषण चोरी हो गए। सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ नजर आ रहे हैं लेकिन पुलिस की पकड़ में अब तक नहीं आए।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
एक ही दिन में चोरी के छह मामले दर्ज हुए हैं,जिसमें दो मंदिरों में भी चोरों ने हाथ साफ किया है। सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर और गोगागेट सर्किल के पास गंगा मंदिर से चोर रुपए और जेवरात लेकर फरार हो गए। सूरसागर के पास स्थित करणी माता मंदिर के कृष्ण मुरारी मिश्रा ने सदर थाने में दर्ज एफआईआर में कहा है कि एक मार्च को निज मंदिर से चांदी के छत्तर चोरी हो गए। इसके अलावा भी कुछ आभूषण चोर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है। घटना के चौबीस घंटे के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। कर्णप्रिय तिवाड़ी ने एफआईआर करवाई है कि गोगागेट के पास स्थित गंगा मंदिर से नगदी और सामान उठाकर ले गए। चोरों के बारे में पुलिस को सूचना दी गई है इस आशय का मामला कोटगेट थाने में दर्ज हुआ है। जिस पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। उधर, खाजूवाला के बेअंत सिंह ने बताया की सरकारी अल्पसंख्यक छात्रावास से चोर इलेक्ट्रिक सामान और पंखे ले गए। बेअंत सिंह ने खाजूवाला थाने में एफआईआर करवाई है। आरोप है कि यहां बिजली की वायरिंग सहित अन्य सामान रखा हुआ था। पंद्रह पंखे, दो सौ स्विच बोर्ड, 16 डिस्ट्रिब्यूशन बोर्ड भी गायब हो गए। इसी छात्रावास में नवंबर महीने में भी चोरी हुई थी। पिछली चोरी का कोई सुराग नहीं है इन चोरियों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है। बीकानेर में पिछले दिनों औसतन हर रोज एक चोरी हुई है मुरलीधर व्यास नगर के एक घर से पच्चीस लाख रुपए के आभूषण चोरी हो गए। सीसीटीवी फुटेज में चोर साफ नजर आ रहे हैं लेकिन पुलिस की पकड़ में अब तक नहीं आए।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
07 November 2022 03:28 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com