16 May 2021 04:47 PM
जोग संजोग टाइम्स कोटा, ‘पूत कपूत सुने हैं लेकिन, माता सुनी न कुमाता’, सदियों से चली आ रही इस कहावत को कोटा की एक कलयुगी मां ने गलत साबित कर दिया। प्रेम प्रसंग में एक महिला ने न केवल अपने पति को छोड़ा बल्कि प्रेमी के साथ मिलकर नन्ही सी बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को इस पूरी घटना को पता 4 से 5 महीनों के बाद पता चला, तो यह सुनकर भी दिल दहल गया कि इस मां ने अपनी मासूम बेटी के साथ क्या किया।
पति ने पत्नी और बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई। करीब 5 महीने बाद अलर्ट हुई पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि 4 महीने पहले ही आरोपी महिला ने सिर्फ 4 साल की बेटी को गला दबाकर मार डाला। यही नहीं, प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने वाली इस मां ने बेटी के शव को अलवर के जंगलों में बेदर्दी से फेंक दिया।
मामला- रॉंग नम्बर से शुरू हुआ प्रेम प्रसंग आरोपी कलयुगी मां टीना अपने पति सुमित के साथ गांव बोरखेड़ा गांव में रहती थीं। एक दिन 20 साल बड़े व्यक्ति प्रहलाद के फोन पर गलती से उसका नंबर लग गया। इसके बाद दोनों के बीच अक्सर बातचीत होने लगी। 25 साल की टीना 25 का यह प्रेमी 45 साल का है, जिसके कहने पर टीना घर से भागकर अपनी 4 साल की बेटी नंदिनी को लेकर जयपुर चली ग। अब प्रहलाद और टीना साथ रहने लगे। उधर, सुमित ने 16 दिसंबर 2020 को बुढादित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 5 माह बाद पुलिस ने सुध लेते हुए तकनीकी सहायता से 13 मई 2021 को जयपुर के उदावला गांव में टीना को दबोचा। नंदिनी के बारे में पहले टीना ने बहानेबाज़ी की और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश लेकिन फिर टूट गई और प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची की हत्या की सनसनीखेज़ वारदात की कहानी बयां कर दी।
मां ने आखिर क्यों ले ली बेटी की जान? इलाज पर रुपया खर्च न करना पड़े इसलिए 4 साल की नंदिनी को अपनी मां के ही हाथों मौत मिली। यही नहीं, हत्या के दूसरे दिन मां ने अपनी बेटी का शव जंगल में फेंक दिया।
इस घिनौने कत्ल की दास्तान सिलसिलेवार इस तरह है :
जोग संजोग टाइम्स कोटा, ‘पूत कपूत सुने हैं लेकिन, माता सुनी न कुमाता’, सदियों से चली आ रही इस कहावत को कोटा की एक कलयुगी मां ने गलत साबित कर दिया। प्रेम प्रसंग में एक महिला ने न केवल अपने पति को छोड़ा बल्कि प्रेमी के साथ मिलकर नन्ही सी बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया। पुलिस को इस पूरी घटना को पता 4 से 5 महीनों के बाद पता चला, तो यह सुनकर भी दिल दहल गया कि इस मां ने अपनी मासूम बेटी के साथ क्या किया।
पति ने पत्नी और बेटी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाई। करीब 5 महीने बाद अलर्ट हुई पुलिस ने जब छानबीन की तो पता चला कि 4 महीने पहले ही आरोपी महिला ने सिर्फ 4 साल की बेटी को गला दबाकर मार डाला। यही नहीं, प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करने वाली इस मां ने बेटी के शव को अलवर के जंगलों में बेदर्दी से फेंक दिया।
मामला- रॉंग नम्बर से शुरू हुआ प्रेम प्रसंग आरोपी कलयुगी मां टीना अपने पति सुमित के साथ गांव बोरखेड़ा गांव में रहती थीं। एक दिन 20 साल बड़े व्यक्ति प्रहलाद के फोन पर गलती से उसका नंबर लग गया। इसके बाद दोनों के बीच अक्सर बातचीत होने लगी। 25 साल की टीना 25 का यह प्रेमी 45 साल का है, जिसके कहने पर टीना घर से भागकर अपनी 4 साल की बेटी नंदिनी को लेकर जयपुर चली ग। अब प्रहलाद और टीना साथ रहने लगे। उधर, सुमित ने 16 दिसंबर 2020 को बुढादित थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। 5 माह बाद पुलिस ने सुध लेते हुए तकनीकी सहायता से 13 मई 2021 को जयपुर के उदावला गांव में टीना को दबोचा। नंदिनी के बारे में पहले टीना ने बहानेबाज़ी की और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश लेकिन फिर टूट गई और प्रेमी के साथ मिलकर बच्ची की हत्या की सनसनीखेज़ वारदात की कहानी बयां कर दी।
मां ने आखिर क्यों ले ली बेटी की जान? इलाज पर रुपया खर्च न करना पड़े इसलिए 4 साल की नंदिनी को अपनी मां के ही हाथों मौत मिली। यही नहीं, हत्या के दूसरे दिन मां ने अपनी बेटी का शव जंगल में फेंक दिया।
इस घिनौने कत्ल की दास्तान सिलसिलेवार इस तरह है :
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
27 March 2022 02:53 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com