25 May 2022 11:38 AM

जोग संजोग टाइम्स,
प्रदेशभर में नोतपा से ठीक पहले तापमान में जबर्दस्त गिरावट ने जहां आम आदमी को राहत दी है, वहीं किसान के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच दी है। मान्यता है कि नोतपा में सूरज जमकर नहीं तपेगा है तो मानसून कमजोर रहेगा। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक बुधवार दोपहर 2.50 पर नोतपा शुरू होगा, जो दो जून तक जारी रहेगा।
पिछले दस दिन से जब पारा 40 डिग्री से नीचे नहीं आ रहा था, ऐसे में नोतपा से ठीक पहले मंगलवार को राज्य के 34 मौसम केंद्रों में से 28 में पारा चालीस डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। पश्चिमी राजस्थान में जहां सूर्यदेव का ग्राफ 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहां भी पारा लुढ़क गया। सबसे ज्यादा गर्म रहने वाले चूरू में तो महज 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। ऐसे में अगले कुछ दिन में चूरू में वापस 45 डिग्री सेल्सियस तापमान होना मुश्किल है। इसके लिए सूर्यदेव को अपनी तीव्रता में 11 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी करनी होगी, जो आमतौर पर नहीं होती। इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में महज 37 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा। वहीं जोधपुर और बाडमेर में 42 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा कम रहा।
क्या कहते हैं ज्योतिष
बीकानेर के विख्यात ज्योतिषाचार्य हरिनारायण व्यास "मन्नासा" का कहना है कि अच्छा मानसून तब आता है, जब नोतपा में सूर्य जमकर तपता है। अगर सूर्य की तपन कम होती है तो इसे नोतपा का गलन कहते हैं, जिसका सीधा असर मानसून पर पड़ता है। आने वाले नौ दिनों में तय होगा कि इस बार मानसून कैसा रहेगा।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर ,कोटा,बारां, झालावाड़ तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा/बूंदा-बांदी , अचानक तेज हवाएं, धूल भरी आंधी का मौसम रहेगा। हवा की स्पीड 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। बारां,कोटा तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा, हल्की ओलावृष्टि होने साथ ही अपेक्षित हवा की गति 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा होने की भी संभावना है।
क्या होता है नोतपा
नौतपा यानी वे 9 दिन जब सूर्य धरती के ज्यादा करीब आ जाते हैं, जिससे गर्मी अधिक पड़ती है। नौतपा 25 मई शुरू हो रहा है और 2 जून तक रहेगा। नौतपा के दौरान प्रचंड गर्मी होती है, जिससे मानसून बनता है। अगर इन 9 दिनों में बारिश होने लगे तो नौतपा का गलना कहा जाएगा। भीलवाड़ा में कल बूंदाबांदी हो चुकी है जबकि कई जिलों में आज बारिश हो सकती है।
जोग संजोग टाइम्स,
प्रदेशभर में नोतपा से ठीक पहले तापमान में जबर्दस्त गिरावट ने जहां आम आदमी को राहत दी है, वहीं किसान के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच दी है। मान्यता है कि नोतपा में सूरज जमकर नहीं तपेगा है तो मानसून कमजोर रहेगा। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक बुधवार दोपहर 2.50 पर नोतपा शुरू होगा, जो दो जून तक जारी रहेगा।
पिछले दस दिन से जब पारा 40 डिग्री से नीचे नहीं आ रहा था, ऐसे में नोतपा से ठीक पहले मंगलवार को राज्य के 34 मौसम केंद्रों में से 28 में पारा चालीस डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा। पश्चिमी राजस्थान में जहां सूर्यदेव का ग्राफ 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहां भी पारा लुढ़क गया। सबसे ज्यादा गर्म रहने वाले चूरू में तो महज 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। ऐसे में अगले कुछ दिन में चूरू में वापस 45 डिग्री सेल्सियस तापमान होना मुश्किल है। इसके लिए सूर्यदेव को अपनी तीव्रता में 11 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी करनी होगी, जो आमतौर पर नहीं होती। इसी प्रकार पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में महज 37 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 35.5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रहा। वहीं जोधपुर और बाडमेर में 42 डिग्री सेल्सियस से थोड़ा कम रहा।
क्या कहते हैं ज्योतिष
बीकानेर के विख्यात ज्योतिषाचार्य हरिनारायण व्यास "मन्नासा" का कहना है कि अच्छा मानसून तब आता है, जब नोतपा में सूर्य जमकर तपता है। अगर सूर्य की तपन कम होती है तो इसे नोतपा का गलन कहते हैं, जिसका सीधा असर मानसून पर पड़ता है। आने वाले नौ दिनों में तय होगा कि इस बार मानसून कैसा रहेगा।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर ,कोटा,बारां, झालावाड़ तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की वर्षा/बूंदा-बांदी , अचानक तेज हवाएं, धूल भरी आंधी का मौसम रहेगा। हवा की स्पीड 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। बारां,कोटा तथा आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा, हल्की ओलावृष्टि होने साथ ही अपेक्षित हवा की गति 40-60 किलोमीटर प्रति घंटा होने की भी संभावना है।
क्या होता है नोतपा
नौतपा यानी वे 9 दिन जब सूर्य धरती के ज्यादा करीब आ जाते हैं, जिससे गर्मी अधिक पड़ती है। नौतपा 25 मई शुरू हो रहा है और 2 जून तक रहेगा। नौतपा के दौरान प्रचंड गर्मी होती है, जिससे मानसून बनता है। अगर इन 9 दिनों में बारिश होने लगे तो नौतपा का गलना कहा जाएगा। भीलवाड़ा में कल बूंदाबांदी हो चुकी है जबकि कई जिलों में आज बारिश हो सकती है।
RELATED ARTICLES
 
        				30 October 2025 02:43 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com
