01 May 2022 12:14 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में एक बार फिर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल गया है। शनिवार को बीकानेर में तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहा जबकि पिछले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि बीकानेर संभाग के जिलों में सीवियर हीट वेव रह सकती है। अभी एक व दो मई को भी बीकानेर में सीवियर हीट वेव की चेतावनी है। बुजुर्गों व बच्चों को इस मौसम में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में बीकानेर में एक व दो मई को सीवियर हीट वेव की चेतावनी दी है, ऐसे में अगले दो-तीन दिन तक बीकानेर में गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पिछले तीन दिन में यह दूसरा मौका है जब तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। आमतौर पर मई व जून में पड़ने वाली गर्मी इस बार अप्रैल में ही पड़ रही है। अभी मई में गर्मी का कहर बाकी है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में बुजुर्गों व बच्चों को बाहर निकलने के लिए मना किया गया है, वहीं अधिकाधिक पानी पीने की सलाह भी चिकित्सक दे रहे हैं।
बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, चूरू और हनुमानगढ़ में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही है। संभाग के चारों जिलों में जबर्दस्त गर्मी के चलते अब स्कूलों के समय में भी परिवर्तन हो गया है। बीकानेर में शनिवार से ही स्कूलों में बारह बजे छुट्टी हाे गई। वहीं, एक से तीन मई तक स्कूलों में छुट्टी है। बीकानेर में दो मई को कलेक्टर पॉवर का अवकाश है। जबकि तीन मई को परशुराम जयंती की छुट्टी है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर में एक बार फिर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर निकल गया है। शनिवार को बीकानेर में तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम रहा जबकि पिछले चौबीस घंटे में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि बीकानेर संभाग के जिलों में सीवियर हीट वेव रह सकती है। अभी एक व दो मई को भी बीकानेर में सीवियर हीट वेव की चेतावनी है। बुजुर्गों व बच्चों को इस मौसम में घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग ने अपनी भविष्यवाणी में बीकानेर में एक व दो मई को सीवियर हीट वेव की चेतावनी दी है, ऐसे में अगले दो-तीन दिन तक बीकानेर में गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पिछले तीन दिन में यह दूसरा मौका है जब तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है। आमतौर पर मई व जून में पड़ने वाली गर्मी इस बार अप्रैल में ही पड़ रही है। अभी मई में गर्मी का कहर बाकी है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में बुजुर्गों व बच्चों को बाहर निकलने के लिए मना किया गया है, वहीं अधिकाधिक पानी पीने की सलाह भी चिकित्सक दे रहे हैं।
बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर में पारा 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। वहीं, चूरू और हनुमानगढ़ में भी पारा 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही है। संभाग के चारों जिलों में जबर्दस्त गर्मी के चलते अब स्कूलों के समय में भी परिवर्तन हो गया है। बीकानेर में शनिवार से ही स्कूलों में बारह बजे छुट्टी हाे गई। वहीं, एक से तीन मई तक स्कूलों में छुट्टी है। बीकानेर में दो मई को कलेक्टर पॉवर का अवकाश है। जबकि तीन मई को परशुराम जयंती की छुट्टी है।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
27 December 2022 11:12 AM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com