30 June 2021 07:02 PM
बीकानेर शहर में पुलिस प्रशासन लगातार मुलजिम ओ की धरपकड़ करता रहता है फिर भी शातिर बदमाश अपने कारनामे बिना पुलिस के डर के अंजाम देते हैं ऐसी घटना फिर शहर में सामने आई ताजा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 11.30 बजे ड्यूटी कर नवीन कुमार नामक युवक विवेक नगर अपने घर पैदल जा रहा था एमएस कॉलेज ओवर ब्रिज के पास बाइक पर सवार तीन युवक आए। उन्होंने नवीन को रोककर उस पर पिस्तौल और चाकू तान दिया इसके बाद उससे मोबाइल फोन छीन लिया और जेबो की तलाशी लेकर फरार हो गए। नवीन ने बताया कि युवकों के पास बिना नंबर की बाइक थी इसके बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष की कई बार फोन की वारदात की सूचना देने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लगा बाद में सदर थाना में वारदात की सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। और मुलजिमो की तलाश शुरू कर दी।
बीकानेर शहर में पुलिस प्रशासन लगातार मुलजिम ओ की धरपकड़ करता रहता है फिर भी शातिर बदमाश अपने कारनामे बिना पुलिस के डर के अंजाम देते हैं ऐसी घटना फिर शहर में सामने आई ताजा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 11.30 बजे ड्यूटी कर नवीन कुमार नामक युवक विवेक नगर अपने घर पैदल जा रहा था एमएस कॉलेज ओवर ब्रिज के पास बाइक पर सवार तीन युवक आए। उन्होंने नवीन को रोककर उस पर पिस्तौल और चाकू तान दिया इसके बाद उससे मोबाइल फोन छीन लिया और जेबो की तलाशी लेकर फरार हो गए। नवीन ने बताया कि युवकों के पास बिना नंबर की बाइक थी इसके बाद पुलिस नियंत्रण कक्ष की कई बार फोन की वारदात की सूचना देने का प्रयास किया लेकिन फोन नहीं लगा बाद में सदर थाना में वारदात की सूचना दी। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली। और मुलजिमो की तलाश शुरू कर दी।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com