01 December 2022 03:21 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी मशहूर क्रांतिकारी चे ग्वेरा के क्वोट को बुधवार शाम 7 बजे ट्वीट करते हुए तंज कसा है। इसके बाद विवाद बढ़ता देख विधायक हरीश चौधरी ने कुछ घंटों बाद उस ट्वीट को हटा दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि- मैंने कब्रिस्तान में उन लोगों की भी कब्रें देखी हैं, जिन्होंने इसलिए संघर्ष नहीं किया कि कहीं वे मारे नहीं जाएं। ऐसे में इस क्वोट को सियासी मायनों से जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, जयपुर में दो दिन पहले हुई मीटिंग में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंत्रियों और नेताओं को साफ कहा- अगर अब किसी ने गाइडलाइन का उल्लंघन करके पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी की तो 24 घंटे में पद से हटा दिया जाएगा। वेणुगोपाल ने बैठक में पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी के सवाल पर नाराजगी जताई। वेणुगोपाल ने जब बयानबाजी बंद करने की बात कही तो हरीश चौधरी ने काउंटर सवाल किया कि किसी नेता के मन में कोई भावना है तो वह प्रकट कैसे करेगा? इस पर वेणुगोपाल ने लगभग फटकारने वाले लहजे में हरीश चौधरी पर नाराजगी जताई थी। वेणुगोपाल ने कहा था कि 'जब आप जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता इस तरह की बात करेंगे तो बाकी से क्या उम्मीद की जा सकती है। बाहर कोई बयान नहीं देगा। यह पहले से ही गाइडलाइन जारी की हुई है, उसके बाद और कहने को क्या रह जाता है?'
स्वागत प्रोग्राम में भी बोला मशूहर क्रांतिकारी चे ग्वेरा का क्वोट
ओबीसी आरक्षण की विसंगति वाला प्रावधान बदलने के कैबिनेट के फैसले के बाद हरीश चौधरी पहली बार बाड़मेर दौरे पर थे, जहां कई जगहों पर उनके स्वागत कार्यक्रम रखे गए। इसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। शहर के स्वागत समारोह में स्पीच में मशहूर क्रांतिकारी चे ग्वेरा का क्वोट बोला था। इसके कुछ देर बाद ट्वीट भी किया।
ट्वीट के बाद बढ़ा विवाद फिर हटाया
बायतु विधायक हरीश चौधरी ने क्रांतिकारी चे ग्वेरा के क्वोट को बुधवार शाम 7:05 मिनट पर ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद विवाद बढ़ता देखकर हरीश चौधरी कुछ ही घंटों में ट्वीट को हटा दिया है।
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
पंजाब कांग्रेस प्रभारी एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी मशहूर क्रांतिकारी चे ग्वेरा के क्वोट को बुधवार शाम 7 बजे ट्वीट करते हुए तंज कसा है। इसके बाद विवाद बढ़ता देख विधायक हरीश चौधरी ने कुछ घंटों बाद उस ट्वीट को हटा दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि- मैंने कब्रिस्तान में उन लोगों की भी कब्रें देखी हैं, जिन्होंने इसलिए संघर्ष नहीं किया कि कहीं वे मारे नहीं जाएं। ऐसे में इस क्वोट को सियासी मायनों से जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, जयपुर में दो दिन पहले हुई मीटिंग में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने मंत्रियों और नेताओं को साफ कहा- अगर अब किसी ने गाइडलाइन का उल्लंघन करके पार्टी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी की तो 24 घंटे में पद से हटा दिया जाएगा। वेणुगोपाल ने बैठक में पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी के सवाल पर नाराजगी जताई। वेणुगोपाल ने जब बयानबाजी बंद करने की बात कही तो हरीश चौधरी ने काउंटर सवाल किया कि किसी नेता के मन में कोई भावना है तो वह प्रकट कैसे करेगा? इस पर वेणुगोपाल ने लगभग फटकारने वाले लहजे में हरीश चौधरी पर नाराजगी जताई थी। वेणुगोपाल ने कहा था कि 'जब आप जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता इस तरह की बात करेंगे तो बाकी से क्या उम्मीद की जा सकती है। बाहर कोई बयान नहीं देगा। यह पहले से ही गाइडलाइन जारी की हुई है, उसके बाद और कहने को क्या रह जाता है?'
स्वागत प्रोग्राम में भी बोला मशूहर क्रांतिकारी चे ग्वेरा का क्वोट
ओबीसी आरक्षण की विसंगति वाला प्रावधान बदलने के कैबिनेट के फैसले के बाद हरीश चौधरी पहली बार बाड़मेर दौरे पर थे, जहां कई जगहों पर उनके स्वागत कार्यक्रम रखे गए। इसे शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है। शहर के स्वागत समारोह में स्पीच में मशहूर क्रांतिकारी चे ग्वेरा का क्वोट बोला था। इसके कुछ देर बाद ट्वीट भी किया।
ट्वीट के बाद बढ़ा विवाद फिर हटाया
बायतु विधायक हरीश चौधरी ने क्रांतिकारी चे ग्वेरा के क्वोट को बुधवार शाम 7:05 मिनट पर ट्वीट किया था। इस ट्वीट के बाद विवाद बढ़ता देखकर हरीश चौधरी कुछ ही घंटों में ट्वीट को हटा दिया है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com