08 January 2023 05:20 PM

जोग संजोग टाइम्स,
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे में 26 दिसबंर को एक गौवंश को विस्फोटक पदार्थ खिलाकर हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। विस्फोटक फटने से मुंह और जबड़ा जख्मी होने से गाय की मौत हो गई थी। आरोपी के घर से गाय के जख्मी होने के खून के निशान मिले थे।
थानाधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर सरणजीत सिंह बावरी (45) पुत्र दिवान सिंह निवासी वार्ड 14 को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी एएसआई सुखपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच हेतु थानाधिकारी के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ के दौरान सरणजीत सिंह की संलिप्तता पाए जाने पर पूछताछ कर गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित के घर से गाय को जख्मी होने के खून के निशान के साक्ष्य जुटाए गए। पूछताछ में विस्फोटक पदार्थ घर में रखे जाने की बात सामने आई। विस्फोटक पदार्थ खाने से गाय का मुंह और जबड़ा बुरी तरह जख्मी हो गया था। आरोपी घटना के दिन बाहर होने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करता रहा है। कॉल डिटेल आधार के चलते आरोपित की झूठ पकड़ी गई और गहन पूछताछ के बाद संलिप्तता पाई गई।
यह था मामला
इस संबंध में 2 जनवरी को शिशपाल सांखला पुत्र पदम सिंह सांखला निवासी वार्ड चार की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गौवंश को विस्फोटक पदार्थ खिलाकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया गया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि 26 दिसंबर को सवेरे 5 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने टिब्बी के वार्ड 14 में एक गाय को चारे में विस्फोटक पदार्थ खिलाकर हत्या का प्रयास किया। बाद में 29 दिसबंर को नागौर के पशु चिकित्सालय में उपचार के दौरान गाय ने दम तोड़ दिया था, जिसके बाद दो जनवरी को गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य, पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टिब्बी थाने के समक्ष प्रदर्शन किया।
जोग संजोग टाइम्स,
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी कस्बे में 26 दिसबंर को एक गौवंश को विस्फोटक पदार्थ खिलाकर हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। विस्फोटक फटने से मुंह और जबड़ा जख्मी होने से गाय की मौत हो गई थी। आरोपी के घर से गाय के जख्मी होने के खून के निशान मिले थे।
थानाधिकारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पूछताछ और साक्ष्यों के आधार पर सरणजीत सिंह बावरी (45) पुत्र दिवान सिंह निवासी वार्ड 14 को गिरफ्तार किया। जांच अधिकारी एएसआई सुखपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच हेतु थानाधिकारी के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। संदिग्ध लोगों से पूछताछ के दौरान सरणजीत सिंह की संलिप्तता पाए जाने पर पूछताछ कर गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित के घर से गाय को जख्मी होने के खून के निशान के साक्ष्य जुटाए गए। पूछताछ में विस्फोटक पदार्थ घर में रखे जाने की बात सामने आई। विस्फोटक पदार्थ खाने से गाय का मुंह और जबड़ा बुरी तरह जख्मी हो गया था। आरोपी घटना के दिन बाहर होने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करता रहा है। कॉल डिटेल आधार के चलते आरोपित की झूठ पकड़ी गई और गहन पूछताछ के बाद संलिप्तता पाई गई।
यह था मामला
इस संबंध में 2 जनवरी को शिशपाल सांखला पुत्र पदम सिंह सांखला निवासी वार्ड चार की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गौवंश को विस्फोटक पदार्थ खिलाकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया गया था। रिपोर्ट में बताया गया था कि 26 दिसंबर को सवेरे 5 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने टिब्बी के वार्ड 14 में एक गाय को चारे में विस्फोटक पदार्थ खिलाकर हत्या का प्रयास किया। बाद में 29 दिसबंर को नागौर के पशु चिकित्सालय में उपचार के दौरान गाय ने दम तोड़ दिया था, जिसके बाद दो जनवरी को गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य, पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों ने आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टिब्बी थाने के समक्ष प्रदर्शन किया।
RELATED ARTICLES
22 October 2025 10:52 AM
23 December 2021 01:05 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com