15 June 2021 09:47 AM

जयपुर, 14 जून। हनुमान सेवा समिति व सालासर पुजारी परिवार द्वारा सोमवार को तीन एम्बुलेंस शिक्षा, राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ सीएचसी के लिए भेंट की। श्री डोटासरा ने सीकर कलेक्ट्रेट परिसर से तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि सालासर धाम के पुजारी परिवार की ओर से ग्रामीणों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस भेंट की गई जो लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र एवं जिले के अन्य सीएचसी,पीएचसी पर आवश्यकतानुसार काम मे ली जा सकेगी। इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री धारासिंह मीणा, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, सालासर धाम के मांगीलाल पुजारी, मनोज पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख चूरू, भंवर लाल पुजारी सहित नेछवा प्रधान संतरा देवी, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा, लक्ष्मणगढ़ चेयरमैन मुस्तफा कुरेशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
जयपुर, 14 जून। हनुमान सेवा समिति व सालासर पुजारी परिवार द्वारा सोमवार को तीन एम्बुलेंस शिक्षा, राज्य मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा को लक्ष्मणगढ़ सीएचसी के लिए भेंट की। श्री डोटासरा ने सीकर कलेक्ट्रेट परिसर से तीन एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने बताया कि सालासर धाम के पुजारी परिवार की ओर से ग्रामीणों की स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एम्बुलेंस भेंट की गई जो लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र एवं जिले के अन्य सीएचसी,पीएचसी पर आवश्यकतानुसार काम मे ली जा सकेगी। इस दौरान जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी,जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेश कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री धारासिंह मीणा, सीएमएचओ डॉ. अजय चौधरी, सालासर धाम के मांगीलाल पुजारी, मनोज पुजारी, यशोदानंदन पुजारी, पूर्व जिला प्रमुख चूरू, भंवर लाल पुजारी सहित नेछवा प्रधान संतरा देवी, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा, लक्ष्मणगढ़ चेयरमैन मुस्तफा कुरेशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 02:43 PM
21 January 2022 12:37 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com