23 June 2021 05:12 PM
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में
फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद
अनुसूचित जाति की युवती का जबरन
धर्मांतरण कराकर निकाह कराने का मामला
सामने आया है। पीडि़ता बरेली की रहने
वाली है और आरोपी युवक पड़ोसी जिले
पीलीभीत का। एडीजी जोन अविनाश चंद्र
के आदेश पर थाना इज्जतनगर में आरोपी
और उसके परिवार के खिलाफ रेप,
एससीएसटी और बंधक बनाने समेत कई
धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीडि़ता के मुताबिक आरोपी अफजल
पीलीभीत के मोहल्ला भूरे खां का निवासी
है। उसने फेसबुक के जरिए लड़की बनकर
उससे बातचीत शुरू की। कई दिन बाद
उसने अपना असली परिचय दिया। इसके
बाद बरेली के फीनिक्स मॉल में मिलने
बुलाया। कुछ दिन बाद घर वालों से मिलाने
के बहाने वह से पीलीभीत ले गया, जहां
उसने अपने पिता अजहर, मां कमर जहां,
और बहन कहकशा से मिलवाया। उसके
घर वालों ने रात में उसे अफजल के साथ
एक कमरे में बंद कर कर दिया। अफजल
ने उसके साथ दुष्कर्म का वीडियो बना ली
और जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने
का दबाव बनाने लगा। जब उसने मना
किया तो अश्लील वीडियो वायरल करने
की धमकी देने लगा।
गर्भवती हुई तो करा दिया गर्भपात
लड़की के मुताबिक, 11 सितंबर 2020
को अफजल ने जबरन धर्म परिवर्तन
कराकर उसके साथ बरेली के सैलानी
मोहल्ले में निकाह कर लिया। इसके बाद
तीन महीने तक उसे बरेली शहर के अजीज
गेस्ट हाउस में रखा, फिर बरेली के डेलापीर
इलाके में किराए पर कमरा ले लिया। इस
बीच गर्भवती हुई तो गर्भपात करा दिया।
युवती का आरोप है कि युवक अफजल
उससे अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाता
रहा। विरोध करने पर उसे जान से मारने की
धमकी और मारपीट करता था। युवती के
अनुसार, हाल ही में अफजल और उसके
घर वाले मायके से सात लाख रुपये लाने
का दवाब डालने लगे और 10 अप्रैल
2021 को उसे जाति सूचक गालियां देकर
उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद
अफजल अपने मामा के साथ कहीं भाग
गया। निकाह के दस्तावेजों फोटो समेत सारे
सबूत भी अपने साथ ले गया उसके घर
वाले भी अब बात नहीं कर रहे हैं।
बरेली एडीजी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
बरेली के एडीजी के आदेश पर
थाना इज्जत नगर में अफजल के पिता, मां
और बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण
ने बताया कि अफजल उसके पिता
अजहर, मां कमर जहां, और बहन
कहकशा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इस प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी
करेंगे।
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में
फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद
अनुसूचित जाति की युवती का जबरन
धर्मांतरण कराकर निकाह कराने का मामला
सामने आया है। पीडि़ता बरेली की रहने
वाली है और आरोपी युवक पड़ोसी जिले
पीलीभीत का। एडीजी जोन अविनाश चंद्र
के आदेश पर थाना इज्जतनगर में आरोपी
और उसके परिवार के खिलाफ रेप,
एससीएसटी और बंधक बनाने समेत कई
धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीडि़ता के मुताबिक आरोपी अफजल
पीलीभीत के मोहल्ला भूरे खां का निवासी
है। उसने फेसबुक के जरिए लड़की बनकर
उससे बातचीत शुरू की। कई दिन बाद
उसने अपना असली परिचय दिया। इसके
बाद बरेली के फीनिक्स मॉल में मिलने
बुलाया। कुछ दिन बाद घर वालों से मिलाने
के बहाने वह से पीलीभीत ले गया, जहां
उसने अपने पिता अजहर, मां कमर जहां,
और बहन कहकशा से मिलवाया। उसके
घर वालों ने रात में उसे अफजल के साथ
एक कमरे में बंद कर कर दिया। अफजल
ने उसके साथ दुष्कर्म का वीडियो बना ली
और जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह करने
का दबाव बनाने लगा। जब उसने मना
किया तो अश्लील वीडियो वायरल करने
की धमकी देने लगा।
गर्भवती हुई तो करा दिया गर्भपात
लड़की के मुताबिक, 11 सितंबर 2020
को अफजल ने जबरन धर्म परिवर्तन
कराकर उसके साथ बरेली के सैलानी
मोहल्ले में निकाह कर लिया। इसके बाद
तीन महीने तक उसे बरेली शहर के अजीज
गेस्ट हाउस में रखा, फिर बरेली के डेलापीर
इलाके में किराए पर कमरा ले लिया। इस
बीच गर्भवती हुई तो गर्भपात करा दिया।
युवती का आरोप है कि युवक अफजल
उससे अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाता
रहा। विरोध करने पर उसे जान से मारने की
धमकी और मारपीट करता था। युवती के
अनुसार, हाल ही में अफजल और उसके
घर वाले मायके से सात लाख रुपये लाने
का दवाब डालने लगे और 10 अप्रैल
2021 को उसे जाति सूचक गालियां देकर
उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद
अफजल अपने मामा के साथ कहीं भाग
गया। निकाह के दस्तावेजों फोटो समेत सारे
सबूत भी अपने साथ ले गया उसके घर
वाले भी अब बात नहीं कर रहे हैं।
बरेली एडीजी के आदेश पर दर्ज हुई रिपोर्ट
बरेली के एडीजी के आदेश पर
थाना इज्जत नगर में अफजल के पिता, मां
और बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण
ने बताया कि अफजल उसके पिता
अजहर, मां कमर जहां, और बहन
कहकशा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
इस प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी
करेंगे।
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
02 January 2023 03:49 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com