27 May 2024 01:35 PM
गर्मी अपने प्रचंड स्वरूप में है। हर दिन इसकी तल्खी बढ़ती जा रही है। हवा लू के थपेड़ों में तबदील हो चुकी है। थपेड़े भी ऐसे, जो त्वचा झुलसाने में भी पीछे नहीं रह रहे। आंखों में जलन और पूरा चेहरा भभकता हुआ। घरों अथवा अपने नियत स्थान पर पहुंच रहा हर शख्स काफी देर तक प्रचंड गर्मी के प्रभाव से दूर नहीं हो पा रहा। सुस्ती, मिचली आना और पानी की कमी होना जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। अभी जबकि नौतपा का दूसरा ही दिन निकला है। सूर्य देव के प्रचंड वार से बेहाल जनमानस और पशुपक्षी भी अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं इसी बीच खिलाड़ी चौक स्थित खरिया टकी के पर कर्मचरियो के बैठने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है और सभी कर्मचारी धूप से काफी परेशान है
एकीकृत महासंघ जिला अध्यक्ष अजयपाल सिंह ने बताया की यहा कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ता है यहाँ छाँव की कोई उचित व्यवस्था नहीं है जिसकी सूचना सभी उच्चअधिकारी को कई बार देने बावजूद आज दिनांक तक कोई व्यवस्था नहीं हुई है
गर्मी अपने प्रचंड स्वरूप में है। हर दिन इसकी तल्खी बढ़ती जा रही है। हवा लू के थपेड़ों में तबदील हो चुकी है। थपेड़े भी ऐसे, जो त्वचा झुलसाने में भी पीछे नहीं रह रहे। आंखों में जलन और पूरा चेहरा भभकता हुआ। घरों अथवा अपने नियत स्थान पर पहुंच रहा हर शख्स काफी देर तक प्रचंड गर्मी के प्रभाव से दूर नहीं हो पा रहा। सुस्ती, मिचली आना और पानी की कमी होना जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। अभी जबकि नौतपा का दूसरा ही दिन निकला है। सूर्य देव के प्रचंड वार से बेहाल जनमानस और पशुपक्षी भी अंदाजा नहीं लगा पा रहे हैं इसी बीच खिलाड़ी चौक स्थित खरिया टकी के पर कर्मचरियो के बैठने के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं है और सभी कर्मचारी धूप से काफी परेशान है
एकीकृत महासंघ जिला अध्यक्ष अजयपाल सिंह ने बताया की यहा कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों को कड़ी धूप का सामना करना पड़ता है यहाँ छाँव की कोई उचित व्यवस्था नहीं है जिसकी सूचना सभी उच्चअधिकारी को कई बार देने बावजूद आज दिनांक तक कोई व्यवस्था नहीं हुई है
RELATED ARTICLES
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com