23 February 2022 05:29 PM
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह चंपावत द्वारा कर्मचारियों के हितों को देखते हुए बजट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ओपीएस लागू करने एवं 30, 10, 17 की ग्रेड पे कटौती को वापस लेने की मांग की गई थी। संगठनके वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कहा कि आज बजट भाषण में माननीय मुख्यमंत्री जी ने महासंघ की लंबित और बहुत ही महत्वपूर्ण मांग 30 10 17 की ग्रेड पे कटौती को वापस लेना सरकार का महत्वपूर्ण कदम है और 2004 के बाद सरकारी सेवा में लगे कर्मचारियों का न्यू पेंशन स्कीम को वापस लेना और पुरानी पेंशन स्कीम को बाहर करना एक क्रांतिकारी कदम है एवं अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साथिन सहायक व अन्य केडर के मानदेय में 20% की बढ़ोतरी करना स्वागत योग्य कदम है महासंघ एकीकृत का स्वागत करता है परंतु संविदा कार्मिकों के लिए नियमितीकरण के नीति नहीं लाना अभी यह मांग शेष है संघर्ष जारी रहेगा. इस घोषणा का महासंघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री विजय सिंह राठौड़ प्रदेश सचिव बजरंग स्वामी जलदाय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय गाना पर के महामंत्री अजमानी नर्सेज नेता महिपाल चौधरी श्रवण वर्मा वन विभाग की तस्वीर बरनाला सुरेंद्र फौजी अजय किराडू महावीर सारस्वत गौरीशंकर देवड़ा सभी ने इस कदम का स्वागत किया है
जोग संजोग टाइम्स बीकानेर,
मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर। अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष केसर सिंह चंपावत द्वारा कर्मचारियों के हितों को देखते हुए बजट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ओपीएस लागू करने एवं 30, 10, 17 की ग्रेड पे कटौती को वापस लेने की मांग की गई थी। संगठनके वरिष्ठ उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कहा कि आज बजट भाषण में माननीय मुख्यमंत्री जी ने महासंघ की लंबित और बहुत ही महत्वपूर्ण मांग 30 10 17 की ग्रेड पे कटौती को वापस लेना सरकार का महत्वपूर्ण कदम है और 2004 के बाद सरकारी सेवा में लगे कर्मचारियों का न्यू पेंशन स्कीम को वापस लेना और पुरानी पेंशन स्कीम को बाहर करना एक क्रांतिकारी कदम है एवं अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साथिन सहायक व अन्य केडर के मानदेय में 20% की बढ़ोतरी करना स्वागत योग्य कदम है महासंघ एकीकृत का स्वागत करता है परंतु संविदा कार्मिकों के लिए नियमितीकरण के नीति नहीं लाना अभी यह मांग शेष है संघर्ष जारी रहेगा. इस घोषणा का महासंघ के प्रदेश संयुक्त महामंत्री विजय सिंह राठौड़ प्रदेश सचिव बजरंग स्वामी जलदाय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश उपाध्याय गाना पर के महामंत्री अजमानी नर्सेज नेता महिपाल चौधरी श्रवण वर्मा वन विभाग की तस्वीर बरनाला सुरेंद्र फौजी अजय किराडू महावीर सारस्वत गौरीशंकर देवड़ा सभी ने इस कदम का स्वागत किया है
RELATED ARTICLES
18 September 2025 12:36 PM
05 April 2023 04:27 PM
© Copyright 2021-2025, All Rights Reserved by Jogsanjog Times| Designed by amoadvisor.com